Loading election data...

पटना नगर निगम कर्मचारियों का हड़ताल: सफाई का दावा ग्राउड पर फेल, शहर में पसरी गंदगी

पटना नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. इससे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. हालांकि निगम का दावा है कि साफ-सफाई करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 5:32 PM

पटना नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. इससे पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर हो रहे हैं. हालांकि निगम का दावा है कि शहर में हड़ताल के बीच भी विशेष साफ-सफाई करायी जा रही है. निगम का दावा है कि मुख्य सड़कों की साफ-सफाई के साथ डोर टू डोर सेवा पर फोकस करते हुए शहर में मंगलवार को 414 गाड़ियां निकाली गई. दो पालियों में आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं मशीनों एवं जोनल टीम के साथ प्रमुखता से सफाई कार्य जारी है.

मेन रोड पर हुई सफाई कॉलोनी में पसरी गंदगी

निगम के द्वारा मेन रोड की साफ-सफाई करायी जा रही है. दावा किया जा रहा है कि कंकड़बाग अंचल में 52 वाहन से सफाई हुई जिसमें टाटा 407, जेसीबी, ओपेन टीपर एवं क्लोज टीपर शामिल रहे, जिसमें शालिमार रोड, भूतनाथ रोड, करबिगहिया , राजेन्द्रनगर कंकड़बाग मेन रोड आदि को साफ सफाई का कार्य किया गया. हालांकि इलाके के पीसी कॉलोनी, के सेक्टर, पीआईटी कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, सचिवालय कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी आदि कॉलोनी में गंदगी पसरी हुई है. इन मुहल्लों में कचरा उठाव नहीं हो सका है.

पाटलिपुत्र अंचल की कॉलनियों में फैला दुर्गन्ध

निगम के अनुसार पाटलिपुत्र अंचल में सफाई व्यवस्था रात्रि में पाटलिपुत्र गोलंबर , एएन कॉलेज, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुल और गांधी मैदान, अशोक राजपथ एवं हाईकोर्ट मोड़ से बेली रोड और दीघा आसियाना रोड सहित अन्य मुख्य इलाकों की सफाई की गई. जबकि इलाके के कॉलोनी में दुर्गन्ध से लोगों का रहना मुश्लिल हो रहा है. यही हाल अजीमाबाद अंचल, पटना सिटी अंचल, नूतन राजधानी अंचल और बांकीपुर के कॉलोनियों का भी है. लोगों का कहना है कि तीन दिनों से कचरा उठाव नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरी में घर से बाहर कचरे को फेंकना पड़ा है. हालांकि सड़क से कचरा उठाव नहीं होने के कारण अब पूरे इलाके में दुर्गन्ध पैल रहा है.

Next Article

Exit mobile version