Patna Nagar Nigam ने सरस मेला में चलाया अभियान, लोगों को दिखाया कचरा प्रोसेसिंग प्लांट

Patna Nagar Nigam द्वारा गांधी मैदान परिसर में लगे सरस मेला को जीरो वेस्ट इवेंट मेला बनाया जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पटना नगर निगम द्वारा कई तैयारियां की गई है. इसी कड़ी में जीरो वेस्ट इंवेट के रूप में पटना सरस मेला परिसर को कचरे से मुक्त रखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 7:15 PM

Patna Nagar Nigam द्वारा गांधी मैदान परिसर में लगे सरस मेला को जीरो वेस्ट इवेंट मेला बनाया जा रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पटना नगर निगम द्वारा कई तैयारियां की गई है. इसी कड़ी में जीरो वेस्ट इंवेट के रूप में पटना सरस मेला परिसर को कचरे से मुक्त रखा जा रहा है. पटना नगर निगम की तरफ से मेला परिसर में आए हुए आंगुतको से सुखा एवं गीला कचरा अलग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर, बरतन बैंक, अलग-अलग डस्टबिन सहित आम जनों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है.

मेला परिसर में लगाया गया है प्रोसेसिंग प्लांट

सरस मेले में आए लोगों द्वारा उत्पन्न कचरे के निष्पादन की व्यवस्था मेला परिसर में ही की गई है. आम जनों से अलग-अलग डस्टबिन में कचरा डालने की अपील की जा रही है इसके साथ ही कचरे के निष्पादन के लिए प्लांट भी लगाया गया है जहां कचरे को अलग कर प्रोसेस किया जा रहा है. सूखा कचरा कलेक्ट करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा लिए टीम लगाई गई है. जो इन कचरों को प्रोसेसिंग के लिए भेजेगी जिससे इसका फिर से उपयोग किया जा सके. इसके साथ ही गीले कचरे की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाया जा रहा है. जिसे मेले के दौरान एकत्रित किया जाने वाला गीला कचरे वहीं प्रोसेस किया जा सके. इसके साथ ही मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल एवं विशेष सफाई की व्यवस्था पटना नगर निगम द्वारा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version