Patna Nagar Nigam: पटना में मेयर पद पर बड़ी जीत के बाद सीता साहू ने कहा, मोहल्ला क्लिनिक की होगी शुरुआत

Patna Nagar Nigam चुनाव में सीता साहू ने मेयर पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत के बाद कहा कि यह मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह पटना वासियों की जीत है. यह जनता के विश्वास की जीत है. पांच साल में जो काम किया, उस पर जनता ने विश्वास जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 12:44 AM

Patna Nagar Nigam चुनाव में सीता साहू ने मेयर पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत के बाद कहा कि यह मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह पटना वासियों की जीत है. यह जनता के विश्वास की जीत है. पांच साल में जो काम किया, उस पर जनता ने विश्वास जताया है. दुबारा मौका मिला है. अब बचे हुए कामों को पूरी करूंगी. पटना स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बने, यह प्रयास जारी रहेगा. हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता एवं सुंदर पटना के साथ भारत निर्माण के सपने को जल्द ही साकार करने का प्रयास करेंगे. विकास की गाथा हमारी जीत का आधार है. इस कारण विकास होता रहेगा.

विजन 2023-27 करना होगा पूरा: सीता

सीता साहू ने बड़ी जीत के बाद कहा कि सभी मिल कर स्वच्छता एवं सुंदर पटना के साथ, नव भारत निर्माण के सपने को साकार करेंगे. पटना के ड्रेनेज सिस्टम को सही किया जायेगा. यातायात समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा. पटना में मोहल्ला क्लिनिक व्यवस्था की शुरुआत होगी. विजन 2023-27 को पूरा किया जायेगा. पटना शहर को फाउंटेन सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. निरंतर विकास ही हमारा प्रयास रहेगा. सभी लोग मिल कर काम करेंगे. मेयर व डिप्टी मेयर की चुनावी प्रक्रिया में बदलाव पर साहू ने कहा कि इस जीत के कई मायने हैं. यह जनता की कुर्सी है. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में जनता की भागीदारी बढ़ी है. अब यह कुर्सी जनता की है. इससे काफी कुछ बदला है. यह सभी के लिए बेहतर है.

मेयर और नयी नगर सरकार की दस चुनौतियां

1. शहर की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करना और देश भर में स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करना.

2. शहर को अतिक्रमण से मुक्त करना और अवैध निर्माण पर कार्रवाई करना.

3. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूरा करवाना.

4. नये मोहल्लों में बुनियादी सुविधा मसलन नाला और सड़क का निर्माण कराना.

5. शहर को स्थाई रूप से जल जमाव की समस्या से मुक्त करना.

6. नगर निगम में नये कर्मियों की कमी को पूरा करना और समय-समय पर होने वाले सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रोक लगाना.

7. बोर्ड की बैठक में बगैर विवाद के विकास के मुद्दों को पास करना.

8. नये फंड विकसित करना और राज्य सरकार के फंड का पूरा उपयोग कर पाना.

9. निगम के वार्षिक बजट में पास विकास योजनाओं को जमीन पर उतार पाना.

10. नये भवनों मसलन निगम मुख्यालय और अंचल कार्यालयों का निर्माण करना.

Next Article

Exit mobile version