15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्ती नहीं कोई असर, जानें कैसे घरों तक पहुंच रहा पॉलिथीन

Patna में एक जुलाई 2021 से राज्य सरकार ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का आदेश जारी किया और नगर निगम को इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी. बीते 17 महीने में पटना नगर निगम ने पांच हजार से अधिक दुकानदारों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री या इस्तेमाल के एवज में 12 लाख जुर्माना लगाया.

Patna में एक जुलाई 2021 से राज्य सरकार ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का आदेश जारी किया और नगर निगम को इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी. तब से अब तक बीते 17 महीने में पटना नगर निगम ने पांच हजार से अधिक दुकानदारों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री या इस्तेमाल के एवज में 12 लाख जुर्माना लगाया. इसके बावजूद आज भी सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद बिक्री और उपयोग पर रोक का कोई प्रभाव नहीं दिखता है. पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले दुकान फिर से सज गये हैं. सब्जी, किराना और पार्चून विक्रेता तक धड़ल्ले से इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. पहले तीन-चार महीने नगर निगम द्वारा मामले में सख्ती बरती गयी. अब सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगर निगम का अभियान महज खानापूर्ति बन कर रह गया.

नगर निगम के विभिन्न अंचलों में अभियान में कहीं 11 हजार तो कहीं तीन हजार और कहीं कहीं तो महज चार-पांच सौ रुपये ही जुर्माना किया जा रहा है. दरियापुर में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के गिलास, थर्मोकोल की थाली, गिलास कटोरे आदि बेचने वाले दुकानदारों ने इन्हें पहले की ही तरह दुकानों के सामने लटका दिया है. सब्जी, राशन और पार्चून विक्रेता भी अब ग्राहकों को खुलेआम पॉलीथिन में सामान देने लगे हैं.

200 से 2500 तक होता था जुर्माना

अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर नगर निगम की टीम सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों से 200 से 500 रुपये वसूलती थी. अधिक मात्रा में पाॅलीथिन पकड़े जाने पर ढ़ाई हजार तक वसूला जाता था. दुकानदारों ने कहा कि कुछ लोग ही कपड़े का झोला लेकर नहीं आते हैं. मामले में प्रभात खबर की टीम ने अंटा घाट और मीठापुर सब्जी मंडी से बेली रोड में विकास भवन के पास सब्जी बेचने वाले तक से बात की. हर दुकानदार ने कहा की इक्के दुक्के लोग ही सब्जी खरीदने के लिए कपड़े का झोला लेकर आते हैं. लिहाजा न चाहते हुए भी पॉलीथिन देना पड़ता है. कुछ ने तो यहां तक कहा कि यदि पॉलीथिन नहीं देंगे तो ग्राहक बगल के दुकान में चले जायेंगे.

हम लोग और सख्ती बढ़ायेंगे: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम अपने तरफ से लगातार पाॅलीथिन का इस्तेमाल रोकने का प्रयास करता रहा है. बिहार के लगभग 175 नगर निकायों द्वारा अब तक इस मामले में कुल जितना जुर्माना किया गया है उससे भी अधिक हमलोगों ने जुर्माना वसूला है. कैबिनेट द्वारा जुर्माना राशि बढ़ाने के निर्णय का निश्चय ही इस मामले में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और हम लोग भी अपनी सख्ती और बढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें