पटना के सभी वार्डों को मिलेंगे 60-60 लाख रुपये, बचे हुए काम होंगे पूरे, महामारी पर अंकुश के लिए बनेगा केंद्र
पटना में डेंगू, चिकुनगुनिया, जाइका वायरस जैसे महामारी के फैलने की जानकारी व अंकुश लगाने के लिए आलमगंज में राजा घाट पर मेट्रोपोलिटिन सर्विलांस यूनिट बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ. इसके लिए नेशनल सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल का स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार व पटना नगर निगम के बीच एमओयू होगा.
पटना नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक में सभी 75 वार्डों में पार्षदों की अनुशंसा पर होनेवाले काम में बची हुई 60-60 लाख राशि का भुगतान अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया. इस राशि से बचे हुए काम पूरा होंगे. साथ ही जिन वार्डों में एक करोड़ की राशि का काम हो चुका है. वहां काम करने वाले संबंधित संवेदक को भुगतान करने में सुविधा होगी. शहर में डेंगू, चिकुनगुनिया, जाइका वायरस जैसे महामारी के फैलने की जानकारी व अंकुश लगाने के लिए आलमगंज में राजा घाट पर मेट्रोपोलिटिन सर्विलांस यूनिट बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल का स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार व पटना नगर निगम के बीच एमओयू होगा.
पांच हजार लीटर क्षमता के चार जलाशय सैदपुर में
सैदपुर एसटीपी के पानी के रीयूज के लिए 1.99 करोड़ से पांच हजार लीटर क्षमता के चार जलाशय सैदपुर में बनेगा. डीएम पटना द्वारा अनुशंसित अनुकंपा पर 20 आवेदकों की नियुक्ति को अनुमति दी गयी. बैठक में पार्षदों ने वार्डों में साफ-सफाई, पानी की समस्या, नमामि गंगे से सड़कों को खोदने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. बैठक की अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने की.
रामाचक बैरिया में जमा कचरा का निष्पादन
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली 213 करोड़ राशि ठोस कचरा प्रबंधन पर खर्च होंगे. इसमें रामाचक बैरिया में जमा कचरा का निष्पादन के साथ शहर में कचरा ढोने वाली गाड़ी के रख-रखाव, तेल आदि मदों में खर्च किया जायेगा. निगम को होल्डिंग टैक्स, स्टांप ड्यूटी मद में मिलनेवाली राशि अन्य मदों में खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि अगस्त तक सभी वार्डों में निगम मद से बची हुई 60-60 लाख राशि दे दी जायेगी. सैदपुर एसटीपी के पानी को रीयूज करने के लिए सैदपुर एसटीपी से आठ इंच व्यास के पाइप लाइन के द्वारा चार जलाशय में पानी पहुंचाया जायेगा. बाद में उसे ओवरटैंक में रख कर उसका उपयोग होगा. इससे दिनकर गोलंबर, वैशाली गोलंबर, मैक्डोवल गोलंबर व प्रेमचंद गोलंबर के आसपास पानी का उपयोग होगा. बांकीपुर अंचल में कचरा ढोने वाली गाड़ियों की उस पानी से धुलाई होगी.
पार्षदों ने मांगे वार्डों में 10-10 अतिरिक्त मजदूर
बैठक में पार्षदों ने नगर आयुक्त से सभी वार्डों में 10-10 अतिरिक्त मजदूर देने की मांग की. ताकि साल भर नाला सफाई का काम होता रहे. साथ ही साफ-सफाई में भी मजदूर सहयोग करे. वार्ड संख्या सात के पार्षद अमर कुमार टुट्टु ने बाबा चौक के पास नाला ध्वस्त होने, मजदूरों की कमी से सफाई नहीं होने, कचरा ढोनेवाली गाड़ी के खराब होने सेे कचरा नहीं उठने की बात कही.
पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पु ने कहा कि बचे हुए कच्ची-नाली गली व जीर्ण-शीर्ध योजनाओं के काम के लिए सरकार से राशि मांगनी चाहिए. पार्षद कुमार संजीत ने नमामि गंगे योजना में पूरे शहर में सड़कों को खोदने पर बरसात में जल जमाव होने की आशंका व्यक्त की. खोंदे गये सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया. नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि टीम बना कर इसकी जांच की जायेगी.
वार्ड संख्या 32 की पार्षद पिंकी यादव ने बैठक स्थल बांकीपुर अंचल में शौचालय की खराब स्थिति को उठाया.वार्ड संख्या 53, 66, 22, 27, 49,72, 71 के पार्षदों ने पानी की समस्या को रखा. इसके अलावा नाला नहीं होने से जल जमाव, खुले मैनहोल के बारे में जानकारी दी. नगर आयुक्त ने कहा कि खुले मैनहोल को ढकने के लिए 1000 ढक्कन तैयार हो रहा है.