Patna Nagar Nigam रक्तदान के लिए लोगों को करेगा प्रेरित, शहर में 30 जगह होगी ये व्यवस्था

Patna Nagar Nigam द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम कर्मी एवं आमजन एकजुट होकर रक्तदान कर सकेंगे. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन पटना नगर निगम के 30 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है. 15 दिसंबर से मुख्यालय में इसकी शुरूआत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 8:25 PM

Patna Nagar Nigam द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम कर्मी एवं आमजन एकजुट होकर रक्तदान कर सकेंगे. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन पटना नगर निगम के 30 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है. 15 दिसंबर से मुख्यालय में इसकी शुरूआत होगी. उसके बाद अन्य अंचल में टीम विभिन्न द्वारा जाएगी.

जीवीपी पॉइंट पर होगा ब्लड कैंप आयोजित

पटना नगर निगम द्वारा चल रहे पटना स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के जीवीपी को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि ऐसे जीवीपी पॉइंट जो कि कचरा मुक्त किया गया है. ऐसे चयनित जीवीपी पॉइंट के पास ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए स्थलों का निरीक्षण कर विशेष सफाई ( चुना ब्लीचिंग का छिड़काव, सैनिटाइजेशन) ग्रीनरी का इंतजाम करने का निर्देश भी दिया गया है.

प्रत्येक अंचल में 5 जगहों पर होगा कैंप, विशेष टीम का किया गया गठन

पटना नगर निगम के पाटलीपुत्रा , कंकड़बाग, बांकीपुर, नूतन राजधानी अंचल, पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल के 5 जगहों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. इसके लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है. पटना नगर निगम मुख्यालय से पदाधिकारियों को इसके लिए डॉ. अनूप कुमार शर्मा एवं डॉ. जेबा नाहिद को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. अंचल एवं मुख्यालय स्तर पर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी इस कार्य के लिए अपना योगदान दिया जाएगा. गौरतलब है कि ऐसे स्थलों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने से आम जनों की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. आम जन अपने घर के पास से ही इन महादान में सहयोग कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version