पटना के नये ISBT को उद्घाटन के सात माह बाद भी नहीं मिला बेहतर एप्रोच रोड, जानें कितने बसों का हो रहा परिचालन
नये परिसर से मौजूदा समय में सिर्फ 25 ई-बसों का परिचालन, चार्जिंग और रखरखाव होता है. जबकि यहां से बांकीपुर बस स्टैंड से परिचालित होने वाली 350 के करीब बसों का परिचालन करने की योजना है. इसी के अनुसार इसको तैयार भी किया गया है.
अमर यादव, पटना. फुलवारीशरीफ में बना नया बस स्टैंड पिछले 7 महीने से बनकर तैयार है लेकिन अभी तक सभी बसों का परिचालन वहां से संभव नहीं हो सका है. नये परिसर से मौजूदा समय में सिर्फ 25 ई-बसों का परिचालन, चार्जिंग और रखरखाव होता है. जबकि यहां से बांकीपुर बस स्टैंड से परिचालित होने वाली 350 के करीब बसों का परिचालन करने की योजना है. इसी के अनुसार इसको तैयार भी किया गया है.
मई 2023 में इसका उद्घाटन हुआ था
यात्रियों की सुविधा और यातायात की भीड़ को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, नया परिवहन परिसर. बता दे कि मई 2023 में इसका उद्घाटन हुआ था. परिवहन निगम की सभी कार्यालयों को एक जगह व्यवस्थित करने लिए 164.31 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. 21.19 एकड़ भूमि में एक जगह पर 12 भवन बनाया गया है. फिलहाल यहां पर जिला परिवहन कार्यालय के साथ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय संचालित होता है.
एप्रोच रोड बेहतर नहीं होने के कारण शिफ्टिंग में हो रही परेशानी
नये परिवहन कांप्लेक्स तक पहुंचने के लिए जगदेव पथ की ओर से दो सड़क आती है. परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा कि दोनों ही सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि वहीं से रोजाना 300 से अधिक बसों का परिचालन करना संभव नहीं है. नये बस स्टैंड को लेकर कहा कि यहां से कभी भी सेवा की शुरुआत की जा सकती है, स्टैंड पूरी तरह से इस्तेमाल के लिए तैयार है. बस स्टैंड तक आने की कनेक्टिविटी को और अच्छा करना होगा. जानकारी के अनुसार जगदेव पथ की ओर से आने वाली सड़क 25 से 30 फुट ही चौड़ी है और भारी वाहनों को झेलने के लिए सक्षम भी नहीं है.
इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग की यहां है सुविधा
नये परिवहन कांप्लेक्स में केंद्रीय कार्यशाला है. इसमें मुख्य रूप से बसों के रखरखाव, सफाई और सर्विसिंग की सुविधा है. इसके साथ ही पार्किंग बे, 6 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, सीएनजी पंपिंग स्टेशन सहित कई सुविधाएं है. बस टर्मिनल भवन में टिकटिंग काउंटर, एलसीडी स्क्रीन, डिजिटल साइनेज, कैफेटेरिया, पीने का पानी, सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी है.