Patna News: फुलवारी शरीफ में खड़ी कार के अंदर खेल रहे थे बच्चे, आग लगने से दोनों जिंदा जले…
आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से कार का शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों काफी जल गये थे.
राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी रामपुर टांड़ इलाके में घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार में आग लगने से उसमें खेल रहे दो मासूम बच्चे जिंदा जल गये. बताया जाता है कि आग लगने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया था.
शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया
दोनों बच्चों ने उससे निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से कार का शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों काफी जल गये थे.
Also Read: Crime News: पटना में सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग, जमीन कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत
इस दर्दनाक घटना को देख आसपास के लोगों का दिल दहल उठा. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पूछताछ के बाद वहां से लौट गयी. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने बताया कि संजीव यादव जहानाबाद के रहने वाले हैं.
बेटा -बेटी की मौत
उन्होंने चार-पांच माह पहले गौरीचक में घर बनाकर गृह प्रवेश किया था. संजीव का गौरीचक सोहगी मोड़ पर गिट्टी-बालू का कारोबार है. मृत बच्चों में संजीव यादव का चार साल का बेटा राजपाल व उनके भाई टुक्कन की चार साल की बेटी सृष्टि शामिल है. राजपाल संजीव का इकलौता बेटा था.
कार के अंदर आग और धुआं देख दौड़े परिजन
संजीव यादव के घर के बाहर हमेशा एक पुरानी ऑल्टो कार लगी रहती थी. सोमवार को संजीव का बेटा और भजीती कार में खेलने चले गये. लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे माचिस आदि लेकर कार में गये होंगे, जिससे आग लग गयी.
दोनों मासूम बच्चों की मौत
आग लगते ही कार के अंदर से धुआं उठने लगा. आग और धुआं देखकर परिजन और आसपास के लोग वहां दौड़े. इस बीच आग तेज हो गयी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार के भीतर ही दोनों मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गयी.
बच्चों को जब बाहर निकाला गया तो उनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव वालों ने कहा कि गौरीचक पुलिस को घटना की जानकारी मिली, लेकिन कोई नहीं आया. उधर, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी गांव वालों से नहीं मिली है.