18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट से पटना घाट तक जेपी गंगा पथ दिसंबर तक होगा तैयार, सेगमेंट चढ़ाने के लिए लांचर लगाया गया

साढ़े तीन किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. पटना घाट के समीप कालीकरण का काम हो रहा है.

प्रमोद झा,पटना

गाय घाट से आगे पटना घाट तक 4.4 किलोमीटर जेपी गंगा पथ पर दिसंबर से वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. पटना घाट तक जेपी गंगा पथ के निर्माण को लेकर गाय घाट से आगे अक्तूबर के पहले सप्ताह से सेगमेंट चढ़ाने का काम शुरू होगा. इसके लिए लांचर लगाने का काम पूरा हो गया है. पूरे लांचर को सेट करने में लगभग 15 दिन लगेंगे. इसके बाद सुपर स्ट्रक्चर को तैयार करने का काम होगा. गायघाट के पास 12.1 किलोमीटर से 13.1 किलोमीटर के बीच सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. पटना घाट तक जेपी गंगा पथ तैयार होने पर दीघा से पटना घाट के बीच 16.5 किलोमीटर तक चालू हो जायेगा.

गाय घाट से पटना घाट के बीच दो एजेंसी कर रही काम

गाय घाट से पटना घाट के बीच 4.4 किलोमीटर में दो एजेंसी काम कर रही है. गाय घाट के समीप 12.1 किलोमीटर से 13.1 किलोमीटर के बीच निर्माण का काम नवयुगा एजेंसी कर रही है. एक किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम शेष रह गया है. इसके लिए लांचर को लगाया गया है. वहीं 13.1 किलोमीटर से पटना घाट तक 16.5 किलोमीटर यानि साढ़े तीन किलोमीटर का काम जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी कर रही है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि साढ़े तीन किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. पटना घाट के समीप कालीकरण का काम हो रहा है.

जेपी गंगा पथ गाय घाट तक चालू

जेपी गंगा पथ दीघा से गाय घाट तक चालू है. इस पर वाहनों का आवागमन जारी है. दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर में 12.1 किलोमीटर तैयार हो गया है. चार पार्ट में बन रहे जेपी गंगा पथ में दीघा से नौजर घाट 13.1 किलोमीटर तक नवयुगा एजेंसी, 13.1 किमी से 16.5 किलोमीटर पटना घाट तक जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, 16.5 से 19.9 किमी पटना घाट से धर्मशाला घाट तक एसपी सिंगला व 19.9 से 20.5 किमी धर्मशाला घाट से दीदारगंज तक जीआर इन्फ्रास्ट्रक्चर काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें