मंदिरी नाले पर सड़क बनाने का काम अक्तूबर से फिर शुरू होने की संभावना है. तीसरी बार में चार एजेंसियों ने टेंडर भरा है. एजेंसी के चयन के लिए पहले टेक्निकल व बाद में फिनांशियल प्रक्रिया होगी. एल वन आनेवाली एजेंसी के साथ एग्रीमेंट होने पर काम अवाॅर्ड होगा. इसमें लगभग एक माह लगेगा. साथ ही बरसात के मौसम को लेकर 15 सितंबर तक मिट्टी के कार्य पर रोक रहती है. ऐसे में यह काम अक्तूबर में शुरू होने की संभावना है. चयनित एजेंसी को नौ माह में सड़क तैयार करना होगा. इसके निर्माण पर लगभग 87 करोड़ खर्च होंगे.
मंदिरी नाले पर बनने वाली मुख्य सड़क की बगल में छोटा नाला बनेगा, जिसमें बगल के घरों का पानी गिरेगा. उस पानी को मुख्य नाले में गिराया जायेगा. इसके लिए लिए बीच-बीच में छोटे नाले का कनेक्शन मुख्य नाला के साथ होगा. इसके साथ ही छोटे नाले की बगल में सर्विस रोड बनाया जायेगा, ताकि नाले की बगल वाले घरों में रहनेवाले लोगों को आने-जाने में सुविधा हो. जानकारों के अनुसार मुख्य नाले के पूरे स्ट्रेच में दो स्लुइस गेट भी बनाये जायेंगे, जिससे अलग-अलग ढंग से नाले की सफाई होगी. मंदिरी नाले पर सड़क बनने से आयकर गोलंबर से बांसघाट इलाका जुड़ जायेगा. ऐसे में अशोक राजपथ जाने के लिए नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. गांधी मैदान जाने के लिए लोगों को सुविधा होगी.