निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स में दी जा रही है जबरदस्त छूट, जल्द करें भुगतान, ये रहा लिंक…

Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं किए हैं तो रविवार तक जरूर कर दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो भुगतान में पांच प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. आपको छूट का लाभ देने के लिए नगर निगम पटना रविवार को भी काउंटर खुला रखेगा.

By Abhinandan Pandey | June 29, 2024 2:57 PM

Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं किए हैं तो रविवार तक जरूर कर दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो भुगतान में पांच प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. आपको छूट का लाभ देने के लिए नगर निगम पटना रविवार को भी काउंटर खुला रखेगा. बता दें कि पटना नगर निगम द्वारा पहली बार क्यूआर कोड लगी डिमांड सभी वार्डों में भेज दी गई है.

घर-घर जाकर निगमकर्मी करा रहें भुगतान

ऐसा बताया जा रहा है कि नगर निगम कर्मी घर- घर जाकर आमजनों से प्रोपर्टी टैक्स का भुगतान करवा रहे हैं. निगम द्वारा यह डिमांड हर व्यक्ति के टैक्स के अनुसार तैयार किया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आमजन को अपनी बकाया राशि की जानकारी मिल जा रही है. व्यक्ति आसानी से उसे pay भी कर दे रहे हैं.

इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं भुगतान

पटना नगर निगम द्वारा आमजन की सुविधा के लिए टैक्स काउंटर पर कियोस्क की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. जिसमें आमजन खुद से सम्पत्ति कर का भुगतान कर रहे हैं. अपने संपत्ति शुल्क का भुगतान नगर निगम की बेवसाइट https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx एवं https://pmcptax.bihar.gov.in/pmc/public पर जाकर सीधे कर सकते हैं.

अप्रैल से 30 जून तक पांच प्रतिशत का लाभ, जुलाई से सितंबर तक कोई लाभ एवं कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. इसके बाद अक्टूबर से मार्च प्रतिमाह 1.5 प्रतिशत की पेनाल्टी देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version