15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बच्चे पर अधेड़ ने चलायी ईंट, मां बचाने आयी तो धारदार हथियार से किया हमला, लोगों ने जमकर पीटा

बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के सहकारिता विभाग के पास से वट सावित्री पूजा करने आये दंपती के बच्चे पर अचानक एक अधेड़ ने ईंट चला दी, जिससे बच्चे को चोट लग गयी.

बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के सहकारिता विभाग के पास से वट सावित्री पूजा करने आये दंपती के बच्चे पर अचानक एक अधेड़ ने ईंट चला दी, जिससे बच्चे को चोट लग गयी. घायल बच्चे को रोता देख कर जब मां बचाने आयी, तो उसने एक धारदार हथियार उनके पेट में घोंपने का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर पूजा कर रही अन्य महिलाएं दहशत में आ गयीं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उस शख्स को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने लात-घूसे और लाठी-डंडे से उसे मारते हुए कोतवाली थाना ले जा रहे थे कि इसी दौरान पुलिस को मॉब लिचिंग होने की सूचना मिली.

पिटाई के दौरान कई लोगों को दांत से काटने लगा शख्स

कोतवाली थानेदार संजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस शख्स को पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया. भीड़ जब शख्स को पीटते हुए थाना ले जाने लगी, तो वह कई लोगों को दांत से काटने लगा. इससे लोग डर गये. इसके बाद पब्लिक डंडे से पैर-हाथ और पीठ मारकर घायल कर दिया. लोगों ने बताया कि वह काफी देर से मंदिर के पास खड़ा था. एक बच्चा जैसे ही बाहर आया कि हाथ में पहले से लिया हुआ ईंट का बड़ा टुकड़ा बच्चे पर चला दिया. हालांकि, बच्चा को हल्की चोट आयी.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
मानसिक रूप से विक्षिप्त है शख्स: पुलिस

कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पकड़ाया शख्स अधेड़ उम्र का है और विक्षिप्त है. फिलहाल घटना की शिकायत फिलहाल किसी ने नहीं की है. पकड़ाया शख्स लोदीपुर के चीना कोठी का रहने वाला है और वह विक्षिप्त होने की वजह से कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें