22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनावासी इस महीने से जा सकेंगे तारामंडल, नीतीश कुमार ने दिया था आदेश, जानें क्यों होगा खास

राजधानी पटना में आधुनिक तारामंडल का आनंद मई से फिर से लोग उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद इसे बनाकर तैयार करने का काम जोर-शोर से हो रहा है. उनके निर्देश पर ही इस तारामंडल को अत्याधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

राजधानी पटना में आधुनिक तारामंडल का आनंद मई से फिर से लोग उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद इसे बनाकर तैयार करने का काम जोर-शोर से हो रहा है. उनके निर्देश पर ही इस तारामंडल को अत्याधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसके मुख्य भवन का निर्माण अंतिम चरण में है. इसमें अत्याधुनिक मशीनें मार्च तक लगाये जाने की संभावना है. इसके बाद इसका ट्रायल कर इसे ठीक पाये जाने पर मई में लोकार्पण किया जा सकता है. वहीं इस परिसर में अन्य जनसुविधाओं संबंधित भवनों का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है.

3डी में तारों की दुनिया को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा

सूत्रों के अनुसार तारामंडल में 3डी में तारों की दुनिया को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा. तारामंडल के आधुनिकीकरण का कार्य करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. तारामंडल के डिजिटलाइज हो जाने से सौर मंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास की फिल्में लोग देख सकेंगे. तारामंडल के आधुनिकीकरण के साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स के लिए अलग से स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी तैयार की जायेगी. तारामंडल भवन के पहले तल्ले पर करीब 600 वर्गफुट में दो करोड़ रुपये से इसका निर्माण इसी साल पूरा होने की संभावना है. इसमें लोगों को अंतरिक्ष, ग्लैक्सी, तारों व सौरमंडल के बारे में मल्टीमीडिया पैनल सहित अन्य माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

देख सकेंगे वर्ल्ड क्लास फिल्में

करीब 34 करोड़ रुपये से आधुनिकीकरण होने से यहां सौरमंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास फिल्में देख सेंकेगे. इसके साथ ही लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्री-डी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा. दर्शकों की सुविधा के लिए सीटिंग एरेंजमेंट में भी बदलाव किया जायेगा, जो पहले के मुकाबले और भी आरामदायक होगा. तारामंडल के प्रोजेक्ट एंड प्रोग्रामिंग डायरेक्टर अनंत कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से थ्री-डी स्क्रीन को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद साइड वॉल और सीटिंग एरेंजमेंट की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक दर्शक यहां नये अंदाज में तारों की दुनिया से रूबरू हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें