Loading election data...

Patna PFI Case: फुलवारी मॉड्यूल की पड़ताल में दरभंगा पहुंची NIA की टीम, कई जगहों पर चल रही छापेमारी

पीएफआइ की आतंकी पाठशाला का मामला टेकओवर करते ही एनआइए की टीम हरकत में आ गयी है. बिहार में आतंकी गतिविधियों को लेकर गुरुवार की सुबह एनआइए की टीम ने दरभंगा और मोतिहारी में कई जगहों पर छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 9:06 AM
an image

दरभंगा. पीएफआइ की आतंकी पाठशाला का मामला टेकओवर करते ही एनआइए की टीम हरकत में आ गयी है. बिहार में आतंकी गतिविधियों को लेकर गुरुवार की सुबह एनआइए की टीम ने दरभंगा और मोतिहारी में कई जगहों पर छापेमारी की है. अकेले दरभंगा में ही तीन से अधिक जगहों पर छापेमारी जारी है. एनआइए की टीम पूरे मोहल्ले और रास्तों पर फैले हुए हैं और हर आनेजानेवालों पर नजर रख रहे हैं.

एनआइए की 2 टीम छापेमारी के लिए पहुंची

जानकारी के मुताबिक़ एनआइए की 2 टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. टीम ने पहले दरभंगा के उर्दू बाजार में नुरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी की. वहीं, सिंघवाड़ा के शंकरपुर गांव में भी छापा जारी है. इसके अलावा मोतिहारी में भी एनआइए की छापेमारी चल रही है. यहां एक घर में मुख्य रूप से छापेमारी की जा रही है.

रियाज मारूफ उर्फ बबलू पर शिकंजा कसा

प्रभात खबर को इस मामले से जुड़ी जो जानकारी के मुताबिक़ मोतिहारी के चकिया में एनआइए की टीम सुबह-सवेरे पहुंचकर छापेमारी कर रही है. टीम ने रियाज मारूफ उर्फ बबलू पर शिकंजा कसा है. एनआइए की टीम उसके घर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रियाज मारूफ पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है. फिलहाल एनआइए की टीम रियाज मारूफ के घर वालों से पूछताछ कर रही है. ये छापेमारी चकिया के कुआंवा गांव में चल रही है.

एनआइए को फुलवारी मॉड्यूल के जांच का ज़िम्मा

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशे से कई आतंकी खेल चल रहा है. पिछले दिनों से लेकर अब तक कई लोगों पर शिकंजा भी कसा गया है. ये लोग नूपुर शर्मा के बयान को भी निशाना बना रहे हैं और देश के ही युवाओं का ब्रेन वाश कर रहे हैं. वहीं, अब फुलवारी मॉड्यूल के जांच का ज़िम्मा एनआइए ने उठा लिया है और सुबह-सवेरे दरभंगा के साथ-साथ मोतिहारी में छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version