22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: पुनपुन में 9 से 25 सितंबर तक होगा पितृपक्ष मेले का आयोजन, तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पुनपुन में पितृपक्ष मेले को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन को कई निर्देश दिया. पिंडदान स्थल घाट पर नौ से 25 सितंबर तक दो बोट, डीप गोताखोर, लाइफ जैकेट सहित एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पटना. राजधानी पटना के पुनपुन में नौ से 25 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला चलेगा. इसमें देश-विदेश से हजारों तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं. इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पुनपुन पिंडदान स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशानिर्देश दिये.

नौ से 25 सितंबर तक पितृपक्ष मेला

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वर्तमान में पुनपुन नदी का जल स्तर सामान्य बना हुआ है. लेकिन, नदी के जल स्तर में वृद्धि की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसलिए प्रमुख पूजा घाटों पर बैरिकेडिंग, आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों की प्रतिनियुक्ति, नाविक व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति के लिए अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. पिंडदान स्थल घाट पर नौ से 25 सितंबर तक दो बोट, डीप गोताखोर, लाइफ जैकेट सहित एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कोविड संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों में इस मेले का आयोजन नहीं हो सका था. इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के आने की संभावना है.

24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे

डीएम ने कहा कि तीन पालियों में 24 घंटे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अस्थायी नियंत्रण कक्ष व हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था, मे आइ हेल्प यू काउंटर व फ्लैक्स-बैनर और काउंटर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में विद्युत और पीएचइडी के कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. मेला अवधि में पिंडदान स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा, जहां तीन पालियों में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे. 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, पेयजल, प्रकाश, अग्निशमन वाहन आदि की व्यवस्था रहेगी. साफ-सफाई के दृष्टिकोण से पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन में बांटा गया है. सफाईकर्मी ड्रेस में तैनात रहेंगे.

पितृपक्ष को लेकर बैठक

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पितृपक्ष मेले के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर बेहतर भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता है. उन्होंने ट्रेनों के ठहराव, स्टेशन परिसर में प्रकाश और साफ-सफाई की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसडीओ को रेलवे से लगातार समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया है. वहीं, बैठक में पितृपक्ष मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, यातायात एवं परिवहन, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें