9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बैंकों के आसपास मंडराता हैं कोढ़ा गैंग, पैसे छीनने वाले 9 बदमाशों की तस्वीर पुलिस ने की जारी

Patna Crime News: पटना पुलिस ने शहर में बढ़ रही छिनतई की घटना के पीछे कोढ़ा गैंग का हाथ बताया है. पुलिस ने 9 बदमाशों की तस्वीर भी जारी कर दी है. लोगों को सतर्क किया गया है. जानिए कैसे बैंक के आसपास रहकर लोगों को बनाते हैं अपना शिकार..

Patna Crime News: राजधानी पटना में छिनतई करने वाले गिरोह का इन दिनों आतंक है. इस गिरोह के तार बेहद लंबे हैं. कभी ये बैंक से पैसे निकासी करके आ रहे लोगों को निशाना बनाते हैं तो कभी राह चलते लोगों से झपटमारी करते हैं. रुपये से भरा बैग झपट्टा मारने वाले इस गिरोह ने पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. वहीं अब इस गिरोह पर नकेल कसने की पूरी तैयारी शुरू हो गयी है. पुलिस ने इस गिरोह के उन सदस्यों को चिन्हित किया है जो इस वारदात को अंजाम देते हैं.पटना पुलिस ने जांच में पाया है कि शहर में कोढ़ा गैंग छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. छिनतई के कई मामलों में कोढ़ा गैंग ही संलिप्तता सामने आयी है. पटना पुलिस ने कोढ़ा गैंग से जुड़े नौ बदमाशों की पहचान की है और उनकी तस्वीर भी जारी कर दी है.

कोढ़ा गैंग के बदमाशों की तस्वीर जारी..

छिनतई करने वाले इस गिरोह के सदस्य बैंक के आसपास सक्रिय रहते हैं. इस इस गिरोह को पकड़ने के लिए पटना के एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निगरानी करने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से यह अपील की गयी है कि जिन लोगों की तस्वीर जारी की गयी है, अगर उससे मिलते-जुलते लोग दिखें तो तुरंत डायल 112 को जानकारी दें. पटना पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज के रहने वाले गुड्डु यादव, रमन ग्वाला, ऋषि यादव, रोहन ग्वाला, बीरू कुमार, कबीर यादव, पप्पू यादव, राजकुमार यादव व चंदन यादव की तस्वीर जारी की है. यह तस्वीर पुलिस को छिनतई की घटनाओं की जांच करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिली है. यह गिरोह पटना के साथ ही अन्य जिलों में भी छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन बदमाशों की तस्वीर सिंचाई भवन स्थित एसबीआइ के कैंपस में के साथ ही अन्य बैंकों के परिसर में लगायी गयी है. साथ ही तमाम चेक पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है.

Also Read: बिहार: डायन के शक में वृद्धा की गला रेतकर हत्या, बालू माफिया ने महिला को मारी गोली, क्राइम की बड़ी खबरें पढ़िए
रिटायर्ड कर्मी से 5 लाख रुपए छीनकर भागे..

बीते 10 अक्टूबर को सचिवालय थाने के करीब 200-250 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने पंचायती राज विभाग से रिटायर्ड कर्मी सूर्य कुमार गुप्ता से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. दोपहर करीब तीन बजे यह घटना घटी थी.सूर्य कुमार कदमकुआं थाने के जहाजी कोठी के पास रहते हैं. वह पिछले साल ही सीनियर क्लर्क के पद से रिटायर्ड हुए थे.बताया जाता है कि उन्होंने एसबीआइ की सिंचाई भवन शाखा से पांच लाख रुपये निकाले और उसे बैग में रख लिया. इसके बाद बैग को अपनी बाइक की हैंडिल से लटका दिया. सूर्य कुमार जैसे ही सिंचाई भवन के गेट से बाहर निकले, वैसे ही एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. वह जैसे ही सचिवालय थाने के पास यारपुर गोलंबर से पहले पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने झपट्टा मार कर बैग खींच लिया. इसके बाद यारपुर पुल से होते हुए निकल गये. इस घटना के कारण सूर्य कुमार गिरते-गिरते बचे. सूचना मिलने के बाद सचिवालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. साथ ही आसपास और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. हालांकि सूर्य कुमार के पुत्र आशीष ने बताया कि बैंक में कैमरे काम नहीं कर रहे थे. इधर, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया था, उससे स्पष्ट था कि इसमें कोढ़ा गैंग की संलिप्तता है.

बैंक से किया पीछा, कारोबारी से छीने पैसे..

बीते 30 सितंबर को दीघा थाने में एक सुनसान गली में कारोबारी ह्रदयानंद सिंह से दिनदहाड़े दो लाख रुपए बदमाशों ने छीन लिए थे. दिन में करीब 1 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया था.दीघा में ही कारोबारी सेम का कारखाना चलाते हैं. वो पंजाब नेशनल बैंक, रामनगरी मोड़ शाखा से दो लाख की निकासी की और उसे पॉलिथीन में रख कर ऑटो पर सवार होकर निकल गए. वे दीघा 97 नंबर गेट के समीप उतर कर गली में कुछ काम से गये. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और कुछ दूर आगे जाकर कारोबारी का इंतजार करने लगे.बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये छीन लिए और भाग गए. घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कारोबारी का पीछा बैंक से ही करते हुए पल्सर बाइक पर बदमाश आ रहे थे. बैंक के अंदर मौजूद बदमाशों ने पूरी जानकारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लाख रुपया कटिहार के कोढ़ा के जुराबगंज में छापेमारी कर बरामद कर लिया. लेकिन बदमाश अभी भी फरार हैं.

अन्य घटनाओं को जानिए..

चार अगस्त को संचार भवन स्थित बीएसएनएल कर्मी की पार्किंग एरिया में लगी कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपया गायब कर दिया गया था. वहीं 18 जुलाई को जेपी गोलंबर के पास बुजुर्ग महिला सैरू निशा के पास से दो लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें