14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: गर्लफ्रेंड काे गिफ्ट देने के लिए चेन झपटने वाला गिरोह पकड़ाया, पूर्व DGP की बेटी को भी बनाया था शिकार

पटना पुलिस ने चेन झपटमारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. अय्याशी और गर्लफ्रेंड को महंगे तोहफे देने के लिए इस गिरोह के बदमाश चेन झपटमारी करते थे. इसका खुलासा पुलिस ने किया. पूर्व DGP की बेटी को भी इस गिरोह ने शिकार बनाया था.

Patna Crime News: एक महीने में पूर्व डीजीपी नीलमणि की बेटी सताक्षी सहाय समेत सात लाेगाें से चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पटना पुलिस ने गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्नैचराें में आशीष प्रियदर्शी उर्फ आशू, माे अख्तर, संताेश कुमार, संजय कुमार उर्फ गाेरकी के अलावा खरीदार रंजीत कुमार साेनी है. वहीं पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात भी सामने आयी है. गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए ये स्नैचिंग करते थे.

वाहन चेकिंग के दौरान धराया

सिटी एसपी ने बताया कि लगातार चेन छिनतई और लूट की घटनाओं के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमराें काे खंगाल रही थी. सभी वारदाताें में दाे बाइक दिख रहे थे. जांच में पता चला कि एक बाइक आलमगंज थाना इलाके से चाेरी हुई. शुक्रवार काे कदमकुआं थाना की पुलिस प्रेमचंद गाेलंबर के पास वाहनाें की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच संताेष और आशू काे पकड़ा गया. इसी के निशानदेही पर बाकी को पकड़ा गया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम तूफान के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा! जानिए कब से बढ़ेगी ठंड…
गिरफ्तार पांच शातिरों में एक कारोबारी भी शामिल

गिरफ्तार पांच शातिरों में एक कारोबारी भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार स्नैचिंग की गयी चेन के खरीदार आभूषण काराेबारी रंजीत कुमार काे भी पुलिस ने दबाेच लिया. शातिरों के पास से 16 हजार 500 नकद के अलावा साेने- चांदी के करीब पांच लाख के गहने, तीन कट्टा, चार कारतूस, चार माेबाइल, घटना में इस्तेमाल दाे बाइक बरामद किये गये.

अय्याशी और गर्लफ्रेंड काे गिफ्ट देने के लिए झपटते थे चेन

गिरफ्तार चाराें स्नैचर अय्याशी और गर्लफ्रेंड काे गिफ्ट देने के लिए चेन की झपटमारी करता था. इन शातिराें ने एक माह में काेतवाली, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग थाना इलाके में चेन स्नैचिंग की सात घटनाओं काे अंजाम दिया था. इस गिराेह का सरगना शिव गाेप डाेम है. वह फरार चल रहा है. सभी पेशेवर चेन स्नैचर हैं.

ट्रक चालक के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का शातिर गिरफ्तार

इधर, ट्रक चालक से रकम वसूलने वाले एक शातिर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग में तीन लोग शामिल हैं. गिरफ्तारी के दौरान दो शातिर मौके से फरार हो गये, जबकि जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने विग्रहपुर से अमित को गिरफ्तार कर लिया. गाैतम और पिंटू फरार हाे गया. तीनाें धीराचक के रहने वाले हैं. शुक्रवार की रात यूपी के ट्रक चालक मंताेष कुमार सामान लेकर यूपी से हाजीपुर जा रहा था. इसी बीच अमित, गाैतम और पिंटू ने ऑटाे काे ट्रक के सामने लगा कहा कि ऑटाे में धक्का मार दिये हाे. बाद में तीनाें ने मारपीट कर उससे 35 हजार की मांग करने लगे. इतने में पुलिस पहुंच गयी और अमित काे दाैड़ा कर दबाेच लिया.

रेल यात्री से मारपीट और लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

हिमगीरी एक्सप्रेस 12331 के एसी बाेगी बी-2 में यात्रा कर रहे यात्री राजीव कुमार से मारपीट और लूटपाट करने वाले दाे लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में आरा का बिट्टू कुमार और प्रकाश कुमार है. यात्री ने आरा जीआरपी में केस दर्ज किया गया. घटना के बाद रेल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से इन दाेनाें की पहचान करने के बाद पकड़ लिया. अन्य फरार चल रहे हैं. घटना 6 दिसंबर काे हुई थी. दाेनाें उसी बाेगी में अनाधिकृत रूप से राजीव के बर्थ पर बैठ गये जिसका विराेध किया. ट्रेन आरा पहुंची ताे दाेनाें ने अन्य काे बुला लिया और माररपीट की बैग व चेन लूट लिये.

जमीन के नाम पर सात लाख की ठगी, तीन धराये

पटना के एक अन्य मामले में राजीव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका शोभा शुक्ला से जमीन के नाम पर सात लाख रुपये ठगी करने वाली महिला समेत तीन लोगों को पुलिस नेगिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों में विनय कुमार सिंह, मनोरमा सिंह और टूटू शामिल है. शिक्षिका ने 23 नवंबर को थाने में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. थानेदार ने बताया कि मामला सही पाया गया है. तीनों की गिरफ्तारी राजीव नगर रोड नंबर 25बी से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें