Bihar Crime News: पटना के एक दारोगा को उसकी घिनौनी हरकत सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है. दुल्हिनबाजार थाना में तैनात एक दारोगा को लोगों ने एक विवाहित को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाते देख पकड़ पुलिस को सौंप दिया. महिला ने उसके ऊपर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि दारोगा उसे जबरन लेकर जा रहा है और उसे साथ नहीं देने पर हत्या तक की धमकी दे चुका है. लोगों ने जब बीच सड़क पर हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखा तो आगे आए. महिला से उसकी पीड़ा सुनी और फिर आरोपित दारोगा को पुलिस के हवाले कर दिया. दारोगा पर केस दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.
पटना के दुल्हिनबाजार थाना में तैनात एक दारोगा को लोगों ने एक विवाहित महिला को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाते देखा तो पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद ऐसे सब खुलासे हुए जिसे जानकर सभी दंग रह गए. दारोगा महिला के साथ जबरन संबंध बनाता था. उसके साथ कई बार वह शारीरिक संबंध बना चुका था. महिला का आरोप है कि उसे मदद करने की बात कहकर झांसे में लिया और फिर दारोगा ने शारीरिक संबंध कई बार उसके साथ बनाए. उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा.
Also Read: बिहार: बेतिया में किडनैपरों ने आशीष को मार डाला, अगवा किए गए छात्र को नहीं बचा सकी पुलिस, मिली लाश..
विवाहित महिला का आरोप है कि दारोगा उससे जबरन संबंध बनाता था और लगातार दबाव बना रहे थे कि वह अपने पति से तलाक लेकर उनके साथ रहे. ऐसा नहीं करने पर वह उसे जान मारने की धमकी देते हुए जबरन बाइक पर लेकर जा रहा था. तभी एम्स गोलंबर के पास बाइक पर युवती को रोता देखकर लोगों ने दारोगा को रोक लिया और पुलिस को सौंप दिया. फुलवारीशरीफ थाना में युवती के बयान पर मामला दर्ज कर दारोगा को जेल भेज दिया गया है.इस संबंध में विवाहित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. वह इस संबंध में थाना गयी तो मालसलामी थाना में तैनात दारोगा रामकृष्ण सिंह जो कांड के अनुसंधान कर्ता थे उनसे भेंट हुई. उन्होंने उसे मदद करने का आश्वासन देते हुए बीमा की राशि उपलब्ध कराई मगर इस दौरान उन्होंने उससे शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद वह बार-बार ब्लैकमेल कर उससे संबंध बनाता रहा.
युवती ने बताया कि दारोगा की हरकत से तंग आ कर हमने अपने पति को सारी बात बताई तो पति ने रामकृष्ण सिंह की पत्नी के सामने जा कर पत्नी को बख्श देने की गुहार लगाई. दारोगा की पत्नी ने आश्वासन दिया कि वह अब ऐसा नहीं करेंगे मगर उसके बाद भी रामकृष्ण सिंह की हरकत में सुधार नहीं हुआ. इसी बीच उनका तबादला दुल्हिन बाजार थाना हो गया. वहां जाने के बाद रामकृष्ण सिंह बार-बार युवती को धमकी देते की वह अपने पति को छोड़ उनके साथ रहे वरना वह हत्या करा देंगे. बुधवार को वह उसके घर आये और बोला की तुम चलो और मेरे साथ रहो वरना जान मार देंगे. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि विवाहित युवती के बयान पर मामला दर्ज कर दारोगा रामकृष्ण सिंह को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराया जायेगा.