पटना: नीलेश मुखिया को गोली मारने वाला तीसरा शूटर भी धराया! यूपी में ट्रेन से पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीलेश मुखिया को गोली मारने में शामिल दो शूटरों व एक लाइनर की गिरफ्तार के बाद अब पटना पुलिस इस गोलीकांड मामले का खुलासा करने के करीब आ चुकी है. जानकारी मिली है कि दोनों गिरफ्तार किए गए शूटरों की निशानदेही पर लखनऊ में एक ट्रेन से एक और बदमाश को पुलिस ने उठाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 12, 2023 11:53 AM

Patna Crime News: पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ पर वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को गोली मार कर घायल करने वाले दो शूटरों के साथ ही एक लाइनर को गुरुवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों ने नीलेश को मौत के घाट उतारने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थीं, जिनमें से सात गोली उन्हें लगी थी. वहीं नीलेश मुखिया को गोली मारने वाले शूटरों की तलाश में पटना पुलिस की एसआइटी ने यूपी में भी छापेमारी की. दोनों गिरफ्तार किए गए शूटरों की निशानदेही पर लखनऊ में एक ट्रेन से एक और अपराधी को पकड़े जाने की बात सामने आ रही है. हालाकि पुलिस ने फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है़.

दो शूटर व एक लाइनर धराया

बता दें कि फिलहाल नीलेश मुखिया का दिल्ली में इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूत्रों का कहना है कि इन दोनों शूटरों की निशानदेही पर दो अन्य फरार की तलाश में पुलिस की टीम देर रात तक छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान की और उनके करीबियों को उठाकर पूछताछ की. जिसमें दो शूटर व एक लाइनर हाथ लग गये थे. जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं.

लखनऊ में एक ट्रेन से बदमाश धराया

नीलेश मुखिया को गोली मारने वाले शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. शूटरों की तलाश में अब एसटीएफ की टीम भी इस अभियान में जुड़ चुकी है. पटना पुलिस की एसआइटी ने यूपी में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ लिया है और उन दोनों की निशानदेही पर लखनऊ में एक ट्रेन से एक और अपराधी को पकड़ लिया गया़. पुलिस ने फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है़. सूत्रों के अनुसार सभी शूटरों के पकड़ने के बाद ही पुलिस पूरी जानकारी देगी.

Also Read: PHOTOS: पटना में खतरे के निशान के बेहद करीब गंगा, देखिए घाटों की सीढ़ियों पर कैसे चढ़ा पानी..
एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, हालत नाजुक

मालूम हो कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाने के लोयला हाइस्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने नीलेश मुखिया को सात गोलियां मारी थीं. सभी शूटरों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थीं. फिलहाल नीलेश मुखिया का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में किया जा रहा है. उन्हें कुछ दिन पहले रूबन हॉस्पिटल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. इस मामले में पप्पू राय, धप्पू राय समेत तीन लोगों के खिलाफ नीलेश मुखिया के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि राजनीतिक रंजिश में आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिलाया है़ मेयर के चुनाव में रजनी देवी को समर्थन नहीं देने के कारण पप्पू राय व उनके भाई नाराज थे.

नीलेश मुखिया की पत्नी को दिया गया अंगरक्षक

इधर, नीलेश मुखिया की पत्नी व वार्ड 22बी की पार्षद सुचित्र सिंह को पटना पुलिस ने एक अंगरक्षक प्रदान किया है. सुचित्रा सिंह ने एसएसपी राजीव मिश्रा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. इसके बाद एसएसपी ने एक अंगरक्षक को सुरक्षा में लगा दिया है. विदित हो कि नीलेश मुखिया को 31 जुलाई काे कुर्जी माेड़ के पास बदमाश घात लगाए बैठे थे. बेहद फिल्मी अंदाज में नीलेश मुखिया को तब गोली मारी गयी जब वो अपने कार्यालय में प्रवेश करने के लिए गाड़ी को मोड़ रहे थे. टर्न के पास ही उनकी गेट के पास एक बाइक सवार खड़ा हुआ. दूसरे ने उन्हें नमस्कार कहा और इसी बीच ताबड़तोड़ गोली चला दी.

घटना और जांच के बारे में जानें..

गौरतलब है कि सीसीटीवी के जरिए पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे. अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी करते देखे गए थे. फुटेज में दिखा था कि अपराधी दो-तीन जगहों पर हत्या करने में चूके थे. ये ताक में थे कि कब नीलेश मुखिया को मौत के घाट उतारा जाए. एक पल्सर और दूसरी अपाची बाइक पर अपराधी आए थे. इस गोलीबारी मामले को कई एंगल से अभी तक जोड़ा गया है. 24 जून को गंगा पथ पर दो दुकानदारों के बीच मारपीट मामले में एक पक्ष ने नीलेश मुखिया समेत कई लोगों पर रंगदारी व मारपीट का आरोप लगाकर केस कराया था. राजनीतिक विवाद और भोला राय हत्याकांड मामले से भी जोड़कर जांच मामले की चली. बता दें कि नीलेश मुखिया पर भी 17 मामले दर्ज हैं. 13 मामले दीघा थाने में जबकि पाटलिपुत्र व रूपसपुर थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version