पटना पुलिस ने आधा किलो सोना व दो किलो चांदी के जेवरात के साथ दो युवकों को पकड़ा, पांच लाख कैश बरामद
पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में बाइक सवार दो युवकों को आधा किलो सोना व दो किलो चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पांच लाख रुपये नकद भी बरामद किया गये है.
पटना (फुलवारीशरीफ): रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने शनिवार अहले सुबह कुहासे में दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे चार युवकों को रोका और जांच करने लगे. पुलिस को देख बाइक छोड़ दो युवक फरार हो गये जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया और तलाशी ली. तलाशी में उनके पास से आधा किलो सोने के जेवरात दो किलो चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये नकद बरामद हुआ.
चोरी कर अपने अड्डे पर जा रहे थे शातिर
पुलिस इनको थाना ले आयी पूछताछ करने लगी तब पता चला कि यह लोग जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी कर अपने अड्डे पर जा रहे थे. जिस घर में चोरी की वारदात हुई उस घर का मालिक मकान बंद कर बाहर गये हुए थे उनको इस बात की जानकारी भी नहीं है. रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने इस बात की जानकारी जक्कनपुर थाना पुलिस को देते हुए बताया कि अगर गृह स्वामी आकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई तब उन्हें यहां भेज दिया जायेगा.
वाहन चेक के दौरान हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर जहांगीर आलम खां ने बताया कि रामकृष्ण नगर रोड में वाहन चेक करने के लिए खड़े थे तभी लगभग चार बजे दो बाइक पर सवार चार युवकों को आते देख जांच के लिए रोका था. गिरफ्तार होने वालों ने अपना नाम संजीव कुमार मखदुमपुर दिघा व गुड्डू सिंह रामपुर गौरीचक बताया जबकि भागने वाले दोनों दोस्तों का भी नाम बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से आधा किलो सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये नकद बरामद हुआ है.