पटना में ‘सिरफिरे सिपाही’ का बर्बर चेहरा आया सामने, मामूली बात के लिए बस यात्री पर बरसाई लाठियां

Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स गोलंबर के पास एक बाइक सवार सिपाही ने मामूली बात के लिए एक बस यात्री की बेरहमी से पिटाई कर दी. बता दें कि किसी कमजोर पर पटना पुलिस के द्वारा बल प्रयोग की यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी पुलिस का बर्बर चेहरा कई बार सामने आ चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 6:22 PM

पटना: बिहार की राजधानी पटना से पुलिस की दबंगई की खबर सामने आई है. यहां एक बाइक सवार सिपाही ने बीच सड़क पर बस रोककर एक निजी अस्पताल के गार्ड की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी. बस यात्रियों से खचाखच भड़ी हुई थी. कई महिला यात्री भी बस में बैठी हुई थी. यही नहीं पीड़ित गार्ड ने पैर पकड़कर माफी तक मांगी, लेकिन पुलिस कर्मी के सिर पर मानो खून सवार था. पीड़ित और अन्य महिला बस यात्रियों ने सिपाही से गार्ड को माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन सिपाही ने किसी की एक न सुनी. पुलिस ने लाठी से गार्ड की बर्बर तरीके से जी-भर के पिटाई की.

बस से थूक फेंकने की मिली सजा

बताया जा रहा है कि पीड़ित गार्ड का कसूर केवल इतना था कि उसने बिना पीछे देखे, चलती बस की खिड़की से थूक फेंक दिया. जिसके कुछ छिंटे उड़कर बस की पीछे से आ रहे बाइक सवार सिपाही पर पड़ गया. बस इसी बात से गुस्सा होकर सिपाही ने गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित गार्ड की पहचान पटना के ही रहने मदन के रूप में हुई है. घटना कोतवाली थाने के इनकम टैक्स गोलंबर की है.

लोगों में पटना पुलिस के खिलाफ रोष का माहौल

घटना के बाद पटना पुलिस के सिपाही की करतूत से लोगों में रोष का माहौल है. लोगों का कहना है कि पीड़ित गार्ड ने सिपाही से कई बार माफ करने की गुहार लगाई. लेकिन गुस्से में सिपाही ने गार्ड की जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई से गार्ड गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. लोगों को कहना है कि पिटाई तक तो ठीक है. लेकिन सिपाही ने महिला बस यात्रियों के सामने ही गार्ड को गंदी-गंदी गालियां भी दी.

जमुई में पुलिस वाहन जांच के दौरान गुंडई

बता दें कि बीते दिन गुरुवार को जमुई में जिला पुलिस के तीन जवानों ने बाइक सवार दो युवकों को चलती गाड़ी के साथ धक्का दे दिया और बाइक सवार युवकों की लाठी से जमकर पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने पर जिला पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन को सामने आकर सफाई तक देनी पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version