26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: सड़क जाम मामले में फरार आरोपी की तलाश में गई पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, पिता-पुत्र समेत 4 गिरफ्तार

पटना में सड़क जाम करने के एक मामले में आरोपित की तलाश में छापेमारी करने गई पुलिस की टीम को इस दौरान घर के अलमारी से सजा कर रखे गए अवैध हथियार बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पटना के फतुहा और खुसरूपुर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस एक आरोपित की तलाश में छापेमारी करने गई थी, इसी दौरान पुलिस को घर में कई अवैध हथियार मिले. जिसके बाद पुलिस ने बाप-बेटा समेत चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से एक देसी राइफल, एक दो नाली देसी बंदूक, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 7 खोखा, बंदूक की गोली रखने वाला चार प्लास्टिक बिनडोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में हथियार तस्कर झूलन कुमार उर्फ फुज्जू , कारू यादव और उसका बेटा पीयुष कुमार और अभिषेक कुमार शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार झूलन फतुहा थाना के काेल्ळर गांव का रहने वाला है जबकि अभिषेक खुसरूपुर के बैकठपुर का और बाप-बेटा खुसरूपुर के मंसूरपुर गांव का रहने वाला है.

Undefined
पटना: सड़क जाम मामले में फरार आरोपी की तलाश में गई पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा, पिता-पुत्र समेत 4 गिरफ्तार 2

सड़क जाम करने के मामले में आरोपित की तलाश करने गई थी पुलिस

गुरुवार को ग्रामीण एसपी सैरूद इमरान मसूद इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क जाम करने के मामले में आरोपित की तलाश में छापेमारी करने पुलिस की टीम गयी थी. इसी दौरान घर के अलमारी से अवैध हथियार भी बरामद किया गया. उन्होंने ने बताया कि फतुहा डीएसपी सियाराम यादव, फतुहा थानेदार जयशंकर कुमार, खुसरूपुर थानेदार गंगा सागर सिंह की टीम ने बेहतर काम किया है.

हथियार का सौदागर है झूलन, अलमारी में सजाकर रखता है हथियार

गिरफ्तार झूलन एक हथियार डीलर है. वह अपनी अलमारी में कई तरह के अवैध हथियार सजाकर रखता है और जब ग्राहक को वे पसंद आ जाते हैं तो वह उनका परीक्षण करने के बाद सौदा तय कर लेता है. पुलिस द्वारा बरामद की गई राइफल, बंदूक व सभी कारतूस उसी के अलमारी से मिली है. झूलन एक हथियारों का सौदागर है, इस काम के लिए वह नालंदा से देशी राइफल, बंदूक, पिस्टल लाता है और अपने इलाके में बेचता है. वह प्रत्येक हथियार पर 2 से 5 हजार रुपये का मुनाफा लेकर इन हथियारों को बेचता है. वह 40 हजार में राइफल, 30 हजार में बंदूक, 10 से 15 हजार में पिस्टल और कट्टा बेचता था.

Also Read: BPSC TRE 2: बिहार के ये डिग्रीधारी शिक्षक बहाली में नहीं कर पा रहे आवेदन, केके पाठक तक पहुंचा मामला

कारू की गिरफ्तारी के बाद, हथियार तस्करी का भंडोफोड़

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके घर से पुलिस ने देसी कट्टा और गाेली बरामद किया. हथियार उसके घर से मिला इसलिए पुलिस ने उसके बेटे पीयुष काे भी दबोच लिया. कारू और पियुष ने पूछताछ में बताया कि यह हथियार अभिषेक ने दिया है. फिर अभिषेक के घर में पुलिस ने दबिश दी ताे वहां से पिस्टल और गाेली के साथ पकड़ा गया. फिर अभिषेक की निशानदेही पर झूलन काे गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में पुलिस करने गई थी छापेमारी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि 5 दिसंबर 2022 की देर रात खुसरूपुर थाने के लादीपुर में एक वारदात हुई थी. उस घटना में राजेंद्र सिंह के हाथ में गोली लगी थी जिससे वो घायल हो गये थे. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और हंगामा कर रहे थे. इसी मामले में कारू यादव पर भी मामला दर्ज किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

Also Read: PHOTOS: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक

एक साल से कर रहे थे हथियार की सप्लाई

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अभिषेक समेत गिरफ्तार सभी अपराधी करीब एक साल से हथियार सप्लाई के काम में लगे थे. गिरफ्तार वांछित कारू यादव पर खुसरूपुर थाना समेत अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस हथियार तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

Also Read: दिवाली के मौके पर पटना में बिक रही 51000 रुपये किलो वाली मिठाई, यह है इसकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें