11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव 2022: पटना पुलिस ने शुरू किया रोको-टोको अभियान , शहर में बढ़ायी गयी गश्ती

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 को लेकर पटना पुलिस ने सड़कों पर रोको-टोको अभियान को शुरू कर दी है. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसकी जानकारी दी.

नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) को लेकर पटना जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सड़कों पर रोको-टोको अभियान को शुरू करने का निर्देश एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दिया है. इसके अलावा संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले व चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

साथ ही गश्ती को भी तेज कर दिया गया है. डायल 112 को भी हर इलाके में नजर रखने का निर्देश दिया गया है. चुनाव को लेकर शराब की खेप लाने की आशंका को लेकर मोकामा व बिहटा में जिले की सीमा को सील कर दिया गया है और चेकिंग बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान अन्य जिलों से भी जवानों को पटना लाया जायेगा.

एसएसपी ने सभी सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी, थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दे दिये हैं और उनकी जिम्मेदारी भी बता दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि गश्ती बढ़ा दी गयी है और रोको-टोको अभियान शुरू की जा रही है. कई जगहों पर पुलिस टीमों को तैनात किया जा रहा है, जो हर गाड़ी को चेक करेंगे. अगर कोई संदिग्ध लगता है, तो उसका पूरी तरह सत्यापन के बाद ही जाने देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें