20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University Election: चुनाव से पहले पुलिस ने हॉस्टल में चलाई जांच अभियान, फ्लैग मार्च भी निकाला

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर पटना पुलिस सक्रिय दिख रही है. पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास में जांच अभियान चलाई. साथ ही विश्वविद्यालय के इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला. वहीं, शनिवार को सुबह 8 बजे से चुनाव शुरू होने वाला है.

पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव शनिवार को होने वाला है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से भी चुनाव की तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं, शुक्रवार के शाम पटना पुलिस ने कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की तलाशी ली. सााथ ही विश्वविद्यालय के इलाके में फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान सघन जांच अभियान भी चलाया गया.

पुलिस ने चलाई सघन जांच अभियान

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हमेशा से हंगामेदार रहा है. इस दौरान कई मारपीट कई घटनाएं भी होती रही हैं. वहीं, इस बार चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम खास इंतजाम किया गया है. शुक्रवार शाम पटना पुलिस ने कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की तलाशी ली. सााथ ही विश्वविद्यालय के इलाके में फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान जांच अभियान भी चलाया. इस अभियान में तीन थानों की पुलिस शामिल रही.

आठ बजे से शुरू होगा मतदान

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी हैं. वहीं, 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट में मतगणना केंद्र बनाया गया है और शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकता है.

मैदान में हैं इतने

वहीं, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया गया है. सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें