सावधान! पटना पुलिस चला रही स्पेशल ड्राइव, 21 दिनों में ट्रैफिक उल्लंघन में लोगों ने भरा 23 लाख का जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पटनावासियों से 21 दिनों में 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 21 जून तक पटना में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 7:50 AM

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पटनावासियों से 21 दिनों में 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 21 जून तक पटना में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. पटना के अलग-अलग चेकपोस्ट पर चले इस अभियान के तहत सबसे अधिक गांधी मैदान चेक पोस्ट 22 ने लोगों का चालान काटा, जिसमें 2.09 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. आंकड़ों के अनुसार 21 दिनों में 1191 लोगों का चालान कटा है. अतिक्रमण के दौरान 19 से 21 तक चलाये गये अभियान के तहत पाटलिपुत्र अंचल में 17 वाहनों से 21 हजार रुपये का जुर्माना और नूतन राजधानी में 46 वाहनों से 89500 का जुर्माना वसूला गया है.

हेलमेट, रांग साइड और रफ ड्राइविंग में सबसे अधिक जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार पटनावासियों ने सबसे ज्यादा हेलमेट, रांग साइड और रफ ड्राइविंग में जुर्माना भरा है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डबल हेलमेट का नियम होने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं. सिंगल हेलमेट लगाकर गाड़ी चालते हैं, जिससे उनका चालान काटा जाता है. यही नहीं, हेलमेट रहते हुए पीछे बैठा शख्स लगाते नहीं और हाथ में टांगे रहते हैं. इसके अलावा रांग साइड और रफ ड्राइविंग की बात करें तो लोग जानबूझ कर अंजान बनते हैं. कई बार जुर्माना को लेकर कई बार ट्रैफिक पुलिस से लोगों की बहस भी हो जाती है.

Also Read: ममता और केजरीवाल सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंचेंगे पटना, चुनावी रणनीतियों सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सुधरेगी व्यवस्था

ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से व्यवस्था सुधरेगी. लोगों को ट्रैफिक में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल होता यह है कि जल्दबाजी में लोग ओवरटेक करते हैं और इसका खामियाजा यह होता है कि लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ जाता है.

Also Read: बिहार के शराबी युवक का मिला बड़ा पाकिस्तान कनेक्शन, रोज होती थी बात, पुलिस के उड़े होश

Next Article

Exit mobile version