19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaiti Chhath 2023: घाटों पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, छठ और रमजान को लेकर पटना पुलिस की क्या है तैयारी…

Chaiti Chhath 2023 जिलाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को लगातार एक सप्ताह तक पटना जिले के तमाम होटलों व वाहनों की रैंडम चेकिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही बाइकर्स गैंग पर भी नजर रखने को कहा है.

Chaiti Chhath 2023 मार्च व अप्रैल माह में चैती छठ, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व रमजान मनाया जाना है. चैती छठ 25 मार्च से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा. 26 मार्च को खरना, 27 मार्च को संध्या अर्घ व 28 मार्च को प्रातः अर्घ है. जबकि चैती दुर्गा पूजा 22 मार्च को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो चुकी है और 31 मार्च को विजयादशमी के साथ संपन्न होगी. रामनवमी 30 मार्च को है. रमजान का महीना 24 मार्च से शुरू हो चुका है. इन सभी पर्वों के मद्देनजर पटना जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. चैती छठ को लेकर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 76 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. 16 वरीय मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में 116 मजिस्ट्रेटों व और पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

इसके साथ ही सभी पर्वों को लेकर थाना पुलिस के अलावा 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. खतरनाक और अनुपयुक्त घाटों पर भी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और सिटी एसपी को मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से बैठक की और पर्वों के दौरान तैनात होने वाले मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रमजान के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को इसके लिए सजग रहना होगा.

एक सप्ताह तक लगातार चलेगी होटलों की रैंडम चेकिंग

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को लगातार एक सप्ताह तक पटना जिले के तमाम होटलों व वाहनों की रैंडम चेकिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही बाइकर्स गैंग पर भी नजर रखने को कहा है. जिलाधिकारी ने सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है, ताकि आपसी सद्भाव न बिगड़े. साथ ही उन्होंने क्यूआरटी को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर उसे तुरंत नियंत्रित किया जा सके. एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को फ्लैग मार्च करने और संवेदनशील स्थानों पर निर्बाध वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही चैती छठ को लेकर गंगा नदी में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है.

बिना लाइसेंस के नहीं निकलेगी रामनवमी का जुलूस

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि रामनवमी के अवसर पर कोई भी जुलूस, बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जायेगा. इस पर नजर रखने का उन्होंने निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने जुलूस का मार्ग पहले से निर्धारित करने और उसे स्कॉट करने की भी व्यवस्था करने को कहा है.

इन नंबरों पर दे सकते हैं किसी प्रकार की जानकारी

-जिला नियंत्रण कक्ष-0612-2219810/2219234

-आपात नंबर सेवा- 112

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें