बालू के अवैध खनन को लेकर पटना पुलिस का छापा, 40 नाव जब्त, 20 गिरफ्तार
बिहटा के पथलौटिया व अमनाबाद के बालू घाटों से 40 मोटरचालित बालू लदे नावों को जब्त कर लिया और 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 25 कुदाल व 20 बाल्टी भी बरामद की गयी. साक्ष्य मिटाने के लिए पुलिस द्वारा जब्त किये गये दस नावों को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.
पटना/बिहटा. पटना-भोजपुर सीमा के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया घाट व अमनाबाद में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की और बिहटा के पथलौटिया व अमनाबाद के बालू घाटों से 40 मोटरचालित बालू लदे नावों को जब्त कर लिया और 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 25 कुदाल व 20 बाल्टी भी बरामद की गयी. हालांकि साक्ष्य मिटाने के लिए पुलिस द्वारा जब्त किये गये दस नावों को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.
काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन जिन नाव में आग लगी थी, वे जल कर खाक हो गये. ग्रामीणों ने नाव में आग लगाये जाने की घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी जब्त नाव व पोकलेन मशीनों को पुलिस ने ही आग लगा दिया है. सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि 40 नाव जब्त की गयी है और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
100 बीएमपी के जवानों की थी जगह-जगह पर तैनाती
उन्होंन बताया कि डेढ़ माह से अवैध बालू के खनन को रोकने के लिए 100 बीएमपी के जवानों की जगह-जगह पर तैनाती की गयी है. दो नावों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग की जाती है. बिहटा थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि असमाजिक तत्वों के द्वारा साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से नावों में आग लगायी गयी हैं. आगजनी की घटना में करीब दस नाव जल गयी हैं. उन्होंने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है.
पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने की कार्रवाई
बिहटा में नये थानाध्यक्ष के रूप में रामशंकर सिंह की तैनाती हुई है. उन्हें जानकारी मिली कि बालू का अवैध खनन किया जा रहा है और नाव में लोड कर अमनाबाद व पथलौटिया घाट पर लाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस की बड़ी टीम के साथ खान निरीक्षक प्रीतम कुमार ने इलाके की घेराबंदी की. रात होने के कारण काफी सर्तकता बरतनी पड़ी और घाट पर आने वाले 40 नाव को जब्त कर लिया और उस पर सवार मजदूर तबके के 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. काफी संख्या में नाव जब्त कर ली गयी और आवश्यक प्रक्रिया किया जाने लगा.
असामाजिक तत्वों ने नाव में आग लगा दी
बताया जाता है कि इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने नाव में आग लगा दी. रात होने के कारण आग की लपटें काफी दूर तक दिखायी देने लगी. जब तक नाव में लगी आग को बुझायी जाती, वह जल कर खाक हो चुकी थी. विदित हो कि पहले भी बिहटा के बालू घाटों पर अवैध रूप से बालू खनन को लेकर पटना पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इसके बावजूद चोरी-छिपे लगातार बालू का खनन हो रहा है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने हाल में ही दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था. ये बालू अवैध खनन से ही निकला कर ट्रैक्टर पर लाद कर शहर में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.
Also Read: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 15 ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
वैशाली के जुरावनपुर करानी निवासी सुजीत कुमार, भागलपुर के इस्माइलपुर निवासी संजीत कुमार, भागलपुर के खारिक बाजार निवासी कारेलाल कुमार, भागलपुर के जीरोमाइल नया टोला निवासी विपिन कुमार , छपरा के मढौरा निवासी नीरज कुमार, मधेपुरा के किशनपुर रतवारा निवासी राजकुमार मंडल, साहेबगंज निवासी संजय कुमार व छोटू कुमार, छपरा अकिलपुर निवासी नीतेश कुमार, सोनपुर चकदरिया निवासी हिरामन सहनी, सोनपुर के सैदपुर निवासी उपेंद्र कुमार, विदुपुर निवासी संजीत राय, मनेर निवासी कामेश्वर राय, समस्तीपुर के कल्याणपुर निवासी सत्यनारायण सहनी , छपरा अकिलपुर निवासी पंकज कुमार, वैशाली जफरवाद निवासी लालू पासवान ,छपरा के पानापुर निवासी उपेंद्र राय, सोनपुर के सबलपुर निवासी पंकज कुमार व अरविंद राय.