13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कैश वैन से 1.47 करोड़ लेकर भागा ड्राइवर, पटना पुलिस ने जहानाबाद में मारा छापा, जानें पूरा मामला

मंगलवार को भी पुलिस टीम ने डंका इमली मुहल्ले से लेकर घटना स्थल से लेकर वैन मिलने वाले स्थल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में नशा मुक्ति केंद्र से आगे तक लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की.

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी डंका इमली मुहल्ला के पास सोमवार को आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने वाली कंपनी सिक्योर वैल्यू इंडिया के कैश वैन का चालक सूरज कुमार 1.47 करोड़ लेकर फरार हो गया. इस मामले में पटना पुलिस की टीम ने सूरज के जहानाबाद के घोषी के अरहित गांव में छापेमारी की. इसके पिता का नाम मुन्ना प्रसाद है. हालांकि वह घटना को अंजाम देने के बाद अपने घर नहीं पहुंचा है.

एक करोड़, 47 लाख, 13 हजार 600 रुपये गायब

इस मामले में यह भी संभावना जतायी जा रही है कि सूरज ने काफी पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी और उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. सभी ने मिल कर कैश वैन के लॉकर को तोड़ा और रकम लेकर फरार हो गये. इधर, कंपनी प्रबंधक की ओर से दर्ज कराये गये मामले में एक करोड़, 47 लाख, 13 हजार 600 रुपये गायब होने की बात कही गयी है.

पुलिस मामले की कर रही जांच 

एएसपी अमित रंजन ने बताया कि चालक सूरज के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, पुलिस हर बिंदु पर अनुंसधान कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. चारों कर्मियों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है. आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम कार्य कर रही है. मंगलवार को भी पुलिस टीम ने डंका इमली मुहल्ले से लेकर घटना स्थल से लेकर वैन मिलने वाले स्थल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में नशा मुक्ति केंद्र से आगे तक लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की.

शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला

चालक के खिलाफ में आलमगंज थाने में सिक्योर वैल्यू इंडिया के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे कैश वैन लेकर चालक सूरज कुमार, कस्टोडियन सोनू कुमार व दिलीप कुमार,ऑडिटर अमरीश कुमार और गनमैन सुभाष यादव निकले थे. लगभग शाम चार बजे गायघाट स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की सीडीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए गाड़ी को चालक के सहारे छोड़ कर चले गये. इसी दौरान जब 45 मिनट बाद वापस लौटे, तब चालक गाड़ी सहित गायब था.

Also Read: पटना के एटीएम में कैश डालने पहुंची थी वैन, कंपनी का चालक डेढ़ करोड़ लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही पड़ताल
दो एटीएम में डालने थे रुपये, तीन से निकासी

प्रबंधक ने दर्ज कराये मामले में पुलिस को यह भी बताया है कि कैश वैन में लोडिंग के दो एटीएम में रुपये डालने और तीन सीडीएम मशीन से रुपये की निकासी करनी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक एटीएम में 24 लाख और दूसरे में 16 लाख रुपये डाले गये थे. जबकि तीन सीडीएम मशीन से निकाले गये रुपये में एक सीडीएम मशीन से 34 लाख दो हजार 700 रुपये, दूसरे सीडीएम से 41 लाख 86 हजार 400 रुपये और तीसरे से 31 लाख 24 हजार 500 रुपये था. इस तरह एक करोड़, 47 लाख,13 हजार 600 रुपये गबन कर वैन सहित फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एनमएसीएच मार्ग से वैन को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें