पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन अब 29 जनवरी तक चलायी जायेगी, ट्रैफिक ब्लॉक से दो ट्रेनों का आंशिक समापन
यात्रियों की सुविधा के के लिए 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल और 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. पुरी-पटना-पुरी स्पेशल के नौ फेरों और भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के 14 फेरों की वृद्धि की गयी है.
पटना. यात्रियों की सुविधा के के लिए 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल और 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. पुरी-पटना-पुरी स्पेशल के नौ फेरों और भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के 14 फेरों की वृद्धि की गयी है. पटना-पूरी स्पेशल 29 जनवरी तक चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पटना-पूरी-पटना स्पेशल
08440 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से चार दिसंबर से 29 जनवरी तक हर रविवार को चलेगी. वहीं, 08439 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन पुरी से तीन दिसंबर से 28 जनवरी तक हर शनिवार को चलेगी.
भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल
02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से एक से 31 जनवरी तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
ट्रैफिक ब्लॉक से दो ट्रेनों का आंशिक समापन
समस्तीपुर मंडल के निर्मली और सरायगढ़ स्टेशनों के बीच नवनिर्मित पुल संख्या पांच के कट व कनेक्शन के लिए 30 नवंबर को सुबह 08:30 बजे से शाम पांच बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से दो ट्रेनों के परिचालन का आंशिक समापन किया जायेगा. 05548 सहरसा- लहेरियासराय स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन सरायगढ़ और 05543 लहेरियासराय-सहरसा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन निर्मली में होगा.
गरीब रथ में RAC खत्म
गरीब रथ में रिजर्वेशन फुल हो जाने के बाद आरएसी का टिकट बंद करने का फैसला किया गया है. सीट खाली रहा, तो सीधे रिजर्वेशन कंफर्म मिलेगा, अन्यथा नहीं. यह गरीब रथ के 9 बर्थ वाले कोचों के लिए निर्णय है. इससे अब गरीब रथ के ऐसे कोचों में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. वर्तमान में टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में एक बर्थ पर आरएसी के दो-दो लोगों को सीट अलाट हो जाता है. उन्हें एक सीट तो मिल जाती है, लेकिन इससे परेशान रहना पड़ता है. रेल मंत्रालय ने गरीब रथ के 09 बर्थ वाले कोचों के लिए रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) को पूरी तरह से खत्म करने संबंधित नोटिफिकेशन सभी जोनल रेलवे को भेज दिया है. ऐसे कोचों में अब केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं.