Loading election data...

पटना-आनंद विहार सहित तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन रहेगी रद्द

भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-आनंद विहार सहित तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ायी गयी है. साथ ही पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना- पुरी स्पेशल ट्रेन 15 जून को रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 12:16 AM

भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-आनंद विहार सहित तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ायी गयी है. रेलवे की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

  • गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में चार फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल ट्रेन 18 से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार – पटना स्पेशल 19 से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को चलायी जायेगी.

  • गाड़ी संख्या 02391 पटना – आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में और दो फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल ट्रेन 17 व 24 जून को भी चलायी जायेगी.

  • गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार – पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में और दो फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल 18 व 25 जून को भी चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 03635 गया – आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में और सात फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल ट्रेन 16 से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को चलायी जायेगी.

  • गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार – गया स्पेशल के परिचालन अवधि में और सात फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल 17 जून से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, मंगलवार व गुरुवार को चलायी जायेगी.

Also Read: Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय तूफान का बिहार में दिखेगा असर? कई विमान व ट्रेनें रद्द
पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन कल रद्द रहेगी

पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना- पुरी स्पेशल ट्रेन 15 जून को रद्द रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणवश 15 जून को पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना- पुरी स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा.

Next Article

Exit mobile version