बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 18042 करोड़ की लागत से होगा तैयार

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण ₹18,042.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह 281.95 किमी लंबा होगा.

By Prashant Tiwari | February 14, 2025 9:06 PM

केंद्र की मोदी सरकार ने बजट में बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया. इसके बाद से ही पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर तेजी से काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस-वे के लिए अगले छह महीने के दौरान जमीन का चयन कर लिया जाएगा. यह  एक्सप्रेस-वे सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पूर्णिया जाएगा. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर इस परियोजना के अन्तर्गत समस्तीपुर, सहरसा एवं मधेपुरा जिला मुख्यालयों को जोड़ने हेतु स्पर का निर्माण किया जाएगा.  

Ai image

18042 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

 पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण ₹18,042.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह 281.95 किमी लंबा होगा और एनएच-22 के मीरनगर (वैशाली) से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) पर चांद भड्डी (पूर्णिया) में समाप्त होगा. परियोजना के तहत 10 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. इस हाईवे से सीमांचल क्षेत्र से पटना की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. साथ ही, समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लिए स्पर (अतिरिक्त संपर्क मार्ग) का भी निर्माण किया जाएगा.

Ai image

ग्रीनफील्ड फोरलेन अलाइनमेंट को भी मंजूरी

इसके अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गंडक के पश्चिमी तट पर कोनवा घाट से मकेर तक 18.1 किमी लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे के निर्माण को भी स्वीकृति दे दी है. इस परियोजना पर ₹777.4 करोड़ खर्च होंगे, और इसके लिए 45 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. यह हाईवे सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन को आसान बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव जीतकर PM मोदी ने बिहार में लगाई केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी, हर हाल में करना होगा ये काम

Next Article

Exit mobile version