पटना के स्टेशन पर महिला टिकट बुकिंग क्लर्क ने किया बवाल, पदाधिकारी पर लगया ये गंभीर आरोप
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शनिवार को टिकट बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी ने स्टेशन पर मौजूद एक पदाधिकारी पर धक्का-मुक्की करने व बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. इसे लेकर हंगामा भी किया. बबीता ने घटना की शिकायत आरपीएफ व जीआरपी को की.
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शनिवार को टिकट बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी ने स्टेशन पर मौजूद एक पदाधिकारी पर धक्का-मुक्की करने व बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. इसे लेकर हंगामा भी किया. बबीता ने घटना की शिकायत आरपीएफ व जीआरपी को की. इसके बाद जीआरपी के एएसआइ छोटलाल जांच करने के लिए पहुंचे. बबीता ने अपने परिजनों को भी स्टेशन पर बुला लिया था. एएसआइ ने माैके पर कहा कि जिनकी गलती होगी, उनसे माफी मंगवा ली जायेगी. बबीता ने कहा कि वह तीन दिनों से सस्पेंड थीं. इस दौरान नाम लिखवाया जाता है. दो दिन नाम लिखा हुआ था, लेकिन एक दिन में अनुपस्थित दिखाया गया था. इस बात को पूछने के लिए वह पदाधिकारी के पास गयी, तो उन्हें केबिन से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान पदाधिकारी व एक अन्य महिला स्टाफ उस पर हंस रही थी. बबीता ने बताया कि उसने आरपीएफ व जीआरपी को शिकायत की है. बबीता ने कहा कि पदाधिकारी हमेशा उन्हें वरीय अधिकारियों से सस्पेंड कराने तक की धमकी देते हैं.
हंगामे के कारण यात्रियों को परेशानी हुई
बुकिंगकर्मी के हंगामे के चलते राजेंद्र टर्मिनल के टिकट बुकिंग काउंटर पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हंगामे के चलते टिकट लेने आये यात्रियों को परेशनियों का सामना करना पड़ गया. कुछ देर के लिए टिकट सेवा भी प्रभावित हुई. हालांकि बढ़ते मामले के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया तो मामला शांत हुआ.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टेशन पर हुए हंगामे के बारे में दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरवस्ती चंद्र ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल के टिकट बुकिंग कर्मी के मामले की लिखित में जानकारी मुझे नहीं दी गयी है. हालांकि आपने बताया तो मामले की जांच करायी जायेगी. अगर इस तरह की घटना हुई है तो यह निंदनीय है.