Video: Patna rajiv nagar में चला सरकारी बुलडोजर, विरोध कर रहे 7 लोग आग में झुलसे,SP समेत पुलिसकर्मी जख्मी

patna rajiv nagar news राजीव नगर में बने अवैध मकानों पर रविवार की सुबह सरकारी बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. सरकार के फैसले का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें सिटी एसपी समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 11:54 AM

राजधानी पटना में (patna rajiv nagar news) अतिक्रमण के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. राजीव नगर में बने अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे सरकारी बुलडोजर को देखते स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें पटना के सिटी एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए हैं.

https://twitter.com/rajeshrepoter/status/1543473457924427781

इधर, अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित सात लोगों ने खुद को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया है. जिससे वो बुरी तरह झुलस गए हैं.

https://twitter.com/rajeshrepoter/status/1543462017142382592

हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. पटना पुलिस 2000 पुलिसकर्मी के साथ 70 मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दी है. मकानों को तोड़ने के लिए 14 बुलडोजर लगाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version