Bihar News: 10 दिनों में पांच दिन रद्द रही पटना-रांची विमान सेवा, जानें क्या है वजह
Bihar News: एयरलाइंस की ओर से विमानों के रद्द होने की सूचना यात्रियों को पहले ही दी जा रही है, जिसमें फ्लाइट रद्द करने की वजह ऑपरेशनल बतायी जा रही है.
Bihar News: पटना से रांची जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा पिछले 10 दिनों में पांच दिन रद्द रही. फ्लाइट रांची नहीं जाने के कारण वहां से वापस आने वाली फ्लाइट सेवा भी बंद रही. मालूम हो कि पटना से जानेवाली फ्लाइट संख्या 6E924 ही फ्लाइट संख्या 6E925 बन कर रांची से पटना वापस आती है. सूत्रों की मानें, तो विमान के बार-बार रद्द होने की वजह यात्रियों की कमी है. इससे पटना से रांची जाने या आने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है. एयरलाइंस की ओर से विमानों के रद्द होने की सूचना यात्रियों को पहले ही दी जा रही है, जिसमें फ्लाइट रद्द करने की वजह ऑपरेशनल बतायी जा रही है. इसका सामान्य अर्थ तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं होना या मौसम संबंधी खराबी है.
पटना-रांची के बीच विमान सेवा के बार-बार रद्द होने की वजह इन दोनों में से कोई भी नजर नहीं आती है, क्योकि रांची जाने वाली फ्लाइट पिछले 10 दिनों में हर दिन पटना आयी है. वस्तुत: फ्लाइट संख्या 6E924 चेन्नई से पटना होते रांची जाती और वहां से पटना होकर वापस चेन्नई जाती है. जिस दिन रांची की ट्रिप रद्द करनी होती है, उस दिन पटना में इसे देर तक रोककर यहीं से चेन्नई वापस कर दिया जाता है. जिन दिनों पटना से रांची के यात्रियों की संख्या 40 फीसदी सीट क्षमता से कम होती है, उस दिन की फ्लाइट को रद्द कर अगले दिन या दो-तीन दिन बाद जानेवाली फ्लाइट से मर्ज कर दिया जा रहा है ताकि सीट अक्यूपेंसी रेट बढ़ जाये और फ्लाइट ऑपरेशन फायदेमंद हो सके.
यात्रियों के आक्रोश को कम करने के लिए उनको अपनी फ्लाइट रीशेड्यूल करने का विकल्प भी दिया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद उनको इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है. पटना-रांची विमान सेवा- 20, 22, 25, 26 और 29 अक्तूबर को बंद रही. इंडिगो स्टेशन मैनेजर कुरैश हुसैन ने बताया कि यह सामान्य फ्लाइट ऑपरेशन का पार्ट है. अलग अलग वजहों से कई बार फ्लाइटों को रद्द करना पड़ता है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha