पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ट्रायल रिपोर्ट के बाद होगा तय, जानिए क्या होगा खुलने का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को लेकर पटना जंक्शन पर लोगों की भीड़ दिखी. ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही. लोग इंजन के समीप खड़ा होकर सेल्फी लेने में मशगूल रहे.
वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से रांची जाने के लिए छह घंटे पांच मिनट निर्धारित किया गया है. ट्रेन छह स्टेशनों जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेगी. ट्रेन का किराया ट्रायल रिपोर्ट के बाद तय किया जायेगा. जानकारी के अनुसार एग्जीक्यूटिव व इकोनॉमी क्लास के लिए टिकट का किराया अलग-अलग होगा.
6:55 बजे पटना से खुल सकती है ट्रेन
सोमवार को ट्रायल के दौरान सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रशांत चौधरी के साथ चार जवान गया तक गये. वहां से धनबाद रेल डिवीजन के आरपीएफ के जवान सवार हुए. पटना जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार, स्टेशन मैनेजर सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. ट्रेन में चेन्नई से आये टेक्निकल स्टाफ भी साथ गये. उनके द्वारा ड्राइवर को परिचालन की तकनीक के बारे में जानकारी दी. जानकारी के अनुसार नियमित परिचालन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से खुलने का समय सुबह 6:55 बजे ही रखे जाने की संभावना है. पटना वापसी रात 8:25 बजे होगी.
सेल्फी लेने की मची रही भीड़
वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को लेकर पटना जंक्शन पर लोगों की भीड़ दिखी. ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही. लोग इंजन के समीप खड़ा होकर सेल्फी लेने में मशगूल रहे. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की गति अधिक होने के कारण पटना जंक्शन पर भी लोगों से उचित दूरी बनाये रखे जाने की घोषणा होती रही.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस ने 35 मिनट में तय की पटना से जहानाबाद की दूरी, सेल्फी लेने वालों की लगी रही भीड़
पटना-रांची जनशताब्दी दो घंटे 20 मिनट देरी से खुली
पटना से रांची जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से दो घंटे 20 मिनट देरी से खुली. पटना जंक्शन से इस ट्रेन के खुलने का समय सुबह 6.10 बजे है, लेकिन पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस को सुबह 8.30 बजे खोला गया. वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म से सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन के लिए रवाना किया गया.