पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ने 6 घंटे में पूरा किया सफर, उद्घाटन से पहले टूटा गेट का शीशा

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 27 जून को उद्घाटन होना है. लेकिन उद्घाटन से पहले की ट्रेन के में गेट का शीशा शीशा चटक गया. हालांकि, ट्रेन पर किसी ने पत्थर मारा है या छिटक कर शीशा टूटा है, इसकी पुष्टि रेलवे की ओर से नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2023 12:49 AM
an image

पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रविवार को तीसरा ट्रायल किया गया. छह घंटे में यह ट्रेन रांची से पहुंची. इस दौरान ट्रेन जैसे ही बरकाकाना के पास पहुंची, मेन गेट का शीशा चटक गया. हालांकि, ट्रेन पर किसी ने पत्थर मारा है या छिटक कर शीशा टूटा है, इसकी पुष्टि रेलवे की ओर से नहीं हो पायी है. वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 27 जून को रांची में होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, दो दिन पहले ट्रेन का शीशा टूट जाने से रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

सप्ताह में छह दिन चलेगी

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 27 जून को रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया जायेगा. 28 जून से ट्रेन संख्या-22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना और रांची के बीच मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाखाना होते हुए दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. पटना से रांची के बीच का सफर महज छह घंटे में पूरा किया जायेगा. टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है.

मामले की होगी जांच

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शीशा टूटने की जानकारी अभी रेलवे कर्मचारियों की ओर से नहीं दी गयी है. मामले की जांच की जायेगी कि शीशा कैसे चटका है. वहीं, वंदे भारत के टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है. रविवार की शाम आठ बजे तक 27 जून को रांची से पटना के एग्जिक्यूटिव क्लास में 37 और चेयर कार में 411 सीटें उपलब्ध थीं. वहीं 28 जून को पटना से रांची जाने के लिए एग्जिक्यूटिव क्लास में 40 और चेयर कार में 423 सीटें उपलब्ध थीं.

उद्घाटन के दिन परिचालन का का समय

27 जून को गाड़ी संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रांची से 10.30 बजे खुल कर 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया रेलवे स्टेशन, 16.23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Also Read: Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का रिजर्वेशन शुरू, जानें कहां के लिए कितना होगा किराया
नियमित रूप से परिचालन का समय

28 जून को गाड़ी संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 07.00 बजे खुलकर 08.25 बजे गया, 09.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा रुकते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 22350 बन कर रांची से 16.15 बजे खुलेगी. 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया व 22.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Exit mobile version