Loading election data...

पटना- रांची वंदे भारत ट्रेन के किराये की जानकारी आयी सामने, इतने रुपए में लेंगे तेज रफ्तार सफर का आनंद..

Patna ranchi vande bharat express: पटना से रांची वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. जल्द ही बिहार व झारखण्ड की राजधानी के बीच ये ट्रेन दौड़ेगी. इस ट्रेन से सफर करने के लिए कितना किराया देना पड़ेगा. उसकी जानकारी पहली बार सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 6:50 AM

Patna ranchi vande bharat express: देशभर में अभी वंदे भारत ट्रेन सबके लिए बेहद खास और आकर्षण का विषय बना हुआ है. बिहार को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिला हुआ है. अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि कब ये ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू करेगी और लोग इससे सफर का आनंद ले सकेंगे. बिहार की राजधानी पटना से झारखण्ड की राजधानी रांची के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना होगा, इसकी जानकारी का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.

वंदे भारत ट्रेन की स्पीड

पटना-रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 बोगी के साथ चलेगी. ट्रेन की तमाम बोगियां एसी होंगी. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी. वर्तमान समय की बात करें तो पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलती है. वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे ट्रैक को दुरूस्त किया जा रहा है.

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का किराया

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना होगा. इसकी जानकारी भी पहली बार सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार-झारखण्ड के बीच चलने वाली इस पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के किराये से अधिक होगा. एक मीडिया पोर्टल के अनुसार, किराये को लेकर बात करते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने ये बताया.

चेयर कार व एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया

अभी जनशताब्दी के एसी चेयर कार में पटना-रांची के बीच किराया 650 रुपए है. वैसे देखा जाए तो वर्तमान में अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार के किराये से लगभग दोगुना एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया है. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के किराये की जानकारी रेलवे जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी करेगा.

जोरों पर चल रहा काम 

बताते चलें कि ये ट्रेन वाया गया (patna to ranchi vande bharat route) चलायी जा सकती है. वहीं पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन पर इस ट्रेन के लिए अलग तैयारी की जा रही है. यहां के कोचिंग कॉम्प्लेक्स के पिट नंबर 5 में ओवरहेड वायर लगाने का काम जोरों पर है. ओवरहेड वायर को बिजली से जोड़ा जाएगा. ताकि ट्रेन अपने आखिरी गंतव्य तक पहुंचने के बाद यार्ड तक पहुंच सके. रांची से पटना पहुंचने के बाद यहीं पर ट्रेन को रखा जाएगा और मेंटनेंस कार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version