पटना में जला बुराई का प्रतीक रावण, सीएम नीतीश कुमार ने चलायी तीर, देखें फोटो
पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्री मौजूद थे. इसमें पटना के साथ आसपास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. हालांकि कार्यक्रम शुरू होने से पहले रावण का पुतला तेज हवा के कारण गिर गया.
गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए आए थे. इसके देखते हुए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारा छोड़कर किया. इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले श्री राम और लक्ष्मण की आरती उतारकर पूजा की. फिर उन्होंने दोनों को पुष्प हार पहनाया और राज्य के सुख समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रावण वध के लिए प्रतिक रूप से तीर चलाया. इसके बाद पुतलों में आग लगाई गयी.
गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर जमा है. लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक रूट को डाइवर्ट किया गया था.