G-20 Summit Patna: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पटना तैयार, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती

G-20 Summit Patna: राजधानी आने वाले विदेशी आगंतुकों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पटना की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. होटलों मौर्या, पनाश व लेमन ट्री में डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच अभियान चलाया गया. इन्हीं होटलों में आगंतुक ठहरेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2023 4:12 AM

G-20 Summit Patna: जी-20 समूह के लेबर इंगेजमेंट ग्रुप की पटना में हाेने जा रही बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है. मेहमानों को बिहार म्यूजियम व पटना साहिब गुरुद्वारा का भी दर्शन कराया जायेगा. उनकी बैठक सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में होगी. पटना पुलिस ने मेहमानों को एयरपोर्ट से गांधी मैदान बैठक स्थल तक लाने के साथ ही होटलों में ले जाने के लिए ट्रैफिक प्लान मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें मेन रूट के साथ ही दो इमरजेंसी रूट भी बनाये गये हैं.

कई देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को पटना एयरपाेर्ट से गांधी मैदान लाने के लिए अटल पथ से जेपी गंगा पथ होते हुए आने-जाने की व्यवस्था की गयी है. उनके रहने के इंतजाम भी गांधी मैदान के आसपास होटल मौर्या, पनास व होटल लेमन ट्री में है. कई विदेशी आगंतुक मंगलवार को ही पटना पहुंच चुके हैं, कई आज पहुंचेगे. इन्हें पटना एयरपोर्ट से पटेल गाेलंबर, आर ब्लाॅक, अटल पथ, गंगा पथ हाेते आयुक्त कार्यालय के सामने से चिल्ड्रेन पार्क, जेपी गाेलंबर हाेते हुए हाेटल माैर्या, होटल पनाश व होटल लेमन ट्री ले जाया जायेगा.

इस रूट से आगंतुक जायेंगे बिहार म्यूजियम

विदेशी आगंतुकों को बिहार म्यूजियम का भी भ्रमण कराया जायेगा. 21 जून काे हाेटल माैर्या से बिहार म्यूजियम जाने के लिए महाराणा प्रताप गाेलंबर, एसपी वर्मा राेड, न्यू डाकबंगला चाैराहा, डाकबंगला चाैराहा, आयकर गाेलंबर होते हुए मेहमानों को बिहार म्यूजियम ले जाने की व्यवस्था की गयी है.

पटना मौर्या से पटना साहिब गुरुद्वारा जाने का रूट

23 जून काे हाेटल माैर्या से पटना साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए रामगुलाम चाैक, एग्जीबिशन राेड फ्लाइओवर, चिरैयाटांड पुल, डाॅ आरएन सिंह माेड़, राजेंद्रनगर टर्मिनल, बहादुरपुर आरओबी, अगमकुआं आरओबी, पहाड़ी मोड़, बाइपास थाना माेड़, चाैक शिकारपुर आरओबी, चाैक माेड़ का रूट तय किया गया है.

पटना पुलिस अलर्ट पर, सुरक्षा घेरे में लिये गये होटल मौर्या, पनाश व लेमन ट्री

राजधानी आने वाले विदेशी आगंतुकों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पटना की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. होटलों मौर्या, पनाश व लेमन ट्री में डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच अभियान चलाया गया. इन्हीं होटलों में आगंतुक ठहरेंगे. एक तरह से इन होटलों को पटना पुलिस ने अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इसके अलावा पटना के तमाम होटलों के साथ ही लॉजों व गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है. किसी भी संदिग्ध के पहुंचने पर सूचना देने की हिदायत दी जा रही है.

Also Read: G-20 Summit Patna: पारंपरिक विधानों से मेहमानों का होगा स्वागत, परोसे जायेंगे कई प्रकार के बिहारी व्यंजन
1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती

सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस के अलावा 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इनकी तैनाती पटना एयरपोर्ट से लेकर सम्राट कन्वेंशन केंद्र और होटलों में हुई है. इसके साथ ही जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी रहेंगे, ताकि जाम की स्थिति न हो. क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है, जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने को तैयार रहेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

Next Article

Exit mobile version