चार घंटे भीषण जाम में रहा पटना, मुख्य सड़क से लेकर मोहल्ले की गली तक फंसी रही गाड़ियां
गांधी मैदान, स्टेशन रोड, बुद्ध मूर्ति, चिड़ैयाटाड़ फ्लाइओवर, बाकरगंज, महेंद्रू, छज्जू बाग, बोरिंग रोड, राजीवनगर चौराहा, साईं मंदिर रोड, पाटलिपुत्र मोड़ आदि इलाको में चार घंटे तक भीषण जाम लग गया.
पटना. शहर में बुधवार को भीषण जाम लग गया. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक गली से लेकर चौराहे तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. दोपहर डेढ़ से दो बजे के करीब स्कूल की छुट्टी के वक्त जैसे ही बारिश थमी, गाड़ियों का दबाव एकाएक सड़कों पर बढ़ गया. चार घंटे तक लोगों को इस भीषण जाम का सामना करना पड़ा. हालत यह हुआ कि स्थानीय थाना की पुलिस को जाम छुड़ाने के लिए सड़क पर आना पड़ा.
इन जगहों पर लगा था भीषण जाम
गांधी मैदान, स्टेशन रोड, बुद्ध मूर्ति, चिड़ैयाटाड़ फ्लाइओवर, बाकरगंज, महेंद्रू, छज्जू बाग, बोरिंग रोड, राजीवनगर चौराहा, साईं मंदिर रोड, पाटलिपुत्र मोड़ आदि इलाको में चार घंटे तक भीषण जाम लग गया. वैसे तो हर दिन स्कूल की छुट्टी के वक्त जाम की समस्या होती है, लेकिन बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग इधर-उधर फंसे थे.
घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे, गांधी मैदान, महेंद्रू और कंकड़बाग में अधिक असर
जाम का सबसे ज्यादा असर गांधी मैदान, महेंद्रू और कंकड़बाग में देखने को मिला. परिजन बच्चे को लेकर जाम में फंसे थे, वहीं कहीं स्कूली बस व पिकअप वैन पर बच्चे जाम खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर तक जाम लगने की वजह से गांधी मैदान में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ-साथ स्थानीय थानों की पुलिस भी सड़क पर उतर गयी और जाम छुड़ाने की कोशिश करते रहे.
परिजनों ने कहा: अब तो आदत हो गयी भइया…
गांधी मैदान और कंकड़बाग में स्कूल से अपने बच्चों को घर ले जा रहे परिजनों ने बताया कि चालान काटने की व्यवस्था में तो ट्रैफिक पुलिस आगे है, लेकिन हर दिन जाम की समस्या से निजात कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. अब तो आदत हो गयी है भइया…बच्चे स्कूल से लाने के लिए आधे घंटे पहले और लौटने में कितना वक्त लगेगा इसका कोई हिसाब नहीं.
राजीवनगर घंटों फंसा रहा एम्बुलेंस
राजीवनगर चौराहे पर भी एक घंटे से अधिक देर तक लोग जाम में फंसे रहे है. दोपहर एक बजे से पौने तीन बजे तक चौराहे पर चारों तरफ से गाड़ियां फंसी रहीं. स्थिति ऐसी थी कि आधे घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस फंसी रही. चौराहे एक तरफ पुलिस नहीं थी. जाम का असर धीरे-धीरे राजीवनगर रोड, दीघा, पाटलिपुत्र आदि इलाके में भी दिखने लगा. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था ही चौपट है. बेतरतीब तरीके से लोग आते-जाते हैं, जिसके कारण जाम लग जाता है.
क्या बोले एसपी
पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने कहा कि बारिश रूकने के बाद गाड़ियों का दबाव बढ़ गया था. चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने में जुटे थे. छोटे-छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से जाने को कहा गया है.