16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनावासी डबल हेलमेट और सीट बेल्ट का भर रहे सबसे ज्यादा जुर्माना, 207 लोगों से वसूला गया 3.87 लाख फाइन

विशेष चेकिंग अभियान में डबल हेलमेट का चालान कटने वालों में सबसे अधिक पीछे बैठने वाली महिलाएं शामिल हैं. जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सबसे अधिक बाइक के पीछे बैठने वाली महिलाएं हैं, जो हेलमेट नहीं पहनती हैं

पटना. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है. हैरत की बात यह कि सबसे ज्यादा पटनावासी डबल हेलमेट और सीट बेल्ट के कारण जुर्माना भर रहे हैं. गुरुवार को अटल पथ और मरीन ड्राइव पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 207 लोगों से 3,87,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. 207 वाहनों में बाइक और चार पहिया वाहन शामिल हैं.

डबल हेलमेट और सीट बेल्ट का सबसे ज्यादा जुर्माना

ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा डबल हेलमेट और सीट बेल्ट के कारण लोगों को जुर्माना भरना पड़ा है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले के विरुद्ध खुद ट्रैफिक डीएसपी सड़क पर उतर गये. जीपीओ फ्लाइओवर पर ट्रैफिक डीएसपी घंटों खड़े रहे और नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसा और समझाया भी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि विशेष चेकिंग के दौरान बाइकर्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

तरह-तरह के बहाने बनाने लगा बाइक सवार

एक बाइक सवार को जब जीपीओ फ्लाइओवर पर डबल हेलमेट न पहने पर पकड़ा गया, तो पहले तो हेलमेट चोरी होने का बहाना बनाया. फिर जब बोलने लगा कि सिर में काफी काफी दर्द है, जिससे हेलमेट नहीं पहनते हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बहानों को दरकिनार कर बाइक सवार का चालान काट दिया.

हेलमेट न पहनने में महिलाएं सबसे अधिक

विशेष चेकिंग अभियान में डबल हेलमेट का चालान कटने वालों में सबसे अधिक पीछे बैठने वाली महिलाएं शामिल हैं. जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सबसे अधिक बाइक के पीछे बैठने वाली महिलाएं हैं, जो हेलमेट नहीं पहनती हैं. यही नहीं बचने के लिए बाइक से उतर जाती हैं और पैदल आगे जाकर फिर से बाइक पर बैठ कर चली जाती हैं. ट्रैफिक एसपी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से जान की सुरक्षा और आर्थिक नुकसान से भी बच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें