26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वासियों ने एक दिन में भरा दस लाख का जुर्माना, कैमरे में रिकॉर्ड हुई ये गलतियां तो देना पड़ा फाइन

पटना में आइसीसीसी से कनेक्टेड सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रहे ट्राफिक नियम तोड़ने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर हजारों लोगों से भी वसूल गया जुर्माना.

पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में कुल 6044 लोगों से 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आइसीसीसी के कैमरों की नियम तोड़ने वालों पर पैनी नजर बनी हुई है. जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 981 लोगों को जुर्माना लगाया गया है. प्रतिदिन ऑटोमेटिक चालान की जानकारी वाहन के मालिक को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा मिल रही है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है जहां नियमों को तोड़ते हुए तस्वीर भी शामिल दी जाती है.

इन जगहों पर लगे है कैमरे

पटना के विभिन्न जगह जैसे-जेपी गोलंबर, डाकबंगला, बाकरगंज तिराहा, बुद्धा कॉलोनी, इनकम टैक्स, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, डीसी एंट्री, सभ्यता द्वार, एलसीटी घाट, पीएचसी मखदुमपुर और अटल पथ गोलंबर और अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर भी निगरानी की जा रही है और चालान काटा जा रहा है. मालूम हो कि रेड लाइट क्रॉसिंग का पांच हजार रुपये, ओवर स्पीड के दो हजार, नो हेलमेट का एक हजार, रॉन्ग वे पांच हजार और ट्रिपल राइडिंग पर एक हजार रुपया जुर्माना लगता है.

सबसे अधिक नो हेलमेट वाले का काटा गया जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार नो हेलमेट के मामले में 3300 लोगों को चिह्नित किया गया. वहीं 968 लोगों का पुलिस द्वारा वेरिफाइ कर चालान काटा गया है. वहीं रॉन्ग-वे के लिए 180 लोगों को चिह्नित कर उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया है. ट्रिपल राइडिंग के लिए कुल 101 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है और 13 लोगों को पुलिस द्वारा वेरिफाइ कर चालान काटा गया. वहीं रेड लाइट क्रॉसिंग मामले में 2463 लोगों को चिह्नित किया गया. कुल 6044 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है और 981 लोगों पर पुलिस द्वारा वेरिफाइ कर चालान काटा गया है.

Also Read: बिहार में NH 27 पर पूरे दिन चली छापेमारी, बालू-गिट्टी लदे 40 से ज्यादा ट्रक जब्त, डेढ़ करोड़ का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें