पटना वासियों ने सात दिनों में भरा 45 लाख का जुर्माना, जानिए कौन सी गलती पर देना पड़ा फाइन
जेपी गंगा पथ, अटल पथ, पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर लोग हवा की गति से वाहन चलाते हैं. साथ ही कार सवार लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
पटना शहर के लोग मोटरवाहन अधिनियम की परवाह नहीं करते हैं. वे इस अधिनियम के नियमों की धज्जियां उड़ाने में काफी आगे हैं. सात दिनों में शहरवासियों ने ट्रैफिक पुलिस को करीब 45 लाख रुपया जुर्माना स्वरूप दे दिया. खास कर तेज गति से वाहन चलाने व सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण जुर्माना वसूला गया. जेपी गंगा पथ, अटल पथ, पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर लोग हवा की गति से वाहन चलाते हैं. साथ ही कार सवार लोग सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
कौन सी दलती पर भरना पड़ा जुर्माना
इसके अलावा बाइक पर केवल चालक हेलमेट लगाते हैं और पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं होता है. अधितर व्यक्ति इन्हीं कारणों से जुर्माना देते हैं. इसके बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. शहरवासियों ने 15 से 21 जून तक 45 लाख रुपये जुर्माना स्वरूप दे दिया. अधिक गति से वाहन चलाने का जुर्माना 2000 है और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार का जुर्माना वसूला जाता है.
अधिक गति होने के कारण होती है काफी दुर्घटना
वाहनों की गति अधिक होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी काफी होती है. खासकर जेपी गंगा पथ व अटल पथ पर प्रतिदिन एक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. अटल पथ पर तो डिवाइडर व साइड में की गयी लोहे की बैरिकेडिंग भी कई जगहों पर दुर्घटना के कारण टूट चुकी है.
किस दिन कितना वसूला गया जुर्माना
15 जून- 552000
16 जून- 824500
17 जून- 660000
18 जून- 502500
19 जून- 770500
20 जून- 610500
21 जून- 610500