बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि राजीव नगर नाले के भारत इंडियन गैस एजेंसी के पास 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में रही कार ने बुधवार की रात करीब 10:45 बजे पल्सर 220 बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक पर सवार तीन युवक गया राम, जतन कुमार व दीपूकरीब पांच फुट हवा में उछलते हुए नाले में जा गिरे, जबकि कार चालक वहां से निकल भागा. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, स्थानीय दुकानदार पप्पू कुमार व अन्य ने किसी तरह से तीनों को नाले से बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल तीनों व्यक्ति करीब 20 मिनट से अधिक समय तक सड़क पर पड़े छटपटाते रहे. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस के साथ राजीव नगर थाने की पुलिस पहुंची और तीनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घायल गया राम मूल रूप से मोतिहारी का रहने वाला है, जबकि दीपू व जतन कुमार दरभंगा निवासी हैं. इन तीनों की उम्र 25-30 साल के आसपास है. तीनों ही युवकों के पैर, कमर व हाथ बुरी तरह टूट गये हैं और सिर व अन्य अंगों में भी गहरी चोटें आयी हैं. उनकी पल्सर बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
Also Read: बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गया राम, जतन व दीपू रामनगरी स्थित एक सैलून में काम करते हैं. वे तीनों अपने काम को निबटा कर बजे पटेल नगर स्थित आवास पर राजीव नगर नाला होते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान भारत इंडेन गैस एजेंसी के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.