पटना: फुलवारीशरीफ में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, वाहनों के शीशे तोड़े

रविवार को पत्नी निरमा कुमारी और 6 साल की बेटी श्रृष्टि के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार के घर से मिल कर वापस अपने घर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 12:15 PM

राजधानी पटना से सटे अनीसाबाद गोलंबर के पास रविवार की शाम ट्रक ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी और मासूम बच्ची को रौंद दिया. हादसे में मासूम बच्ची और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और यातायात पुलिस को खदेड़ दिया.

इस घटना से गुस्साये लोगाें ने पथराव करके कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. मौके पर गर्दनीबाग थाना पुलिस ने पहुंच कर हालत पर काबू पाया और शव को उठा कर अस्पताल भेजा. वहीं घटना के बाद पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हो गये. बताया जाता है कि नालंदा निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद पुनाईचक में अपने परिवार के साथ रहते हैं. रविवार को पत्नी निरमा कुमारी और 6 साल की बेटी श्रृष्टि के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार के घर से मिल कर वापस अपने घर जा रहे थे. अनीसाबाद गोलंबर पर एक ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मां-बेटी बाइक से गिर गयीं, जिन्हें ट्रक ने कुचल डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

इसके बाद सिद्धेश्वर प्रसाद वहां पत्नी और बेटी के शव देख बदहवास विलाप करने लगे जिसे देख लोग हंगामा करने पर उतारू हो गये. कई वाहनों के शीशे पत्थर मार तोड़ डाला. लोगों ने वहां मौजूद यातायात पुलिस को भी खदेड़ दिया. हंगामा की खबर पा कर डीएसपी सचिवालय सुशील कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दारोगा राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और किसी प्रकार लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हाे गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version