ड्रोन कैमरे में कैद धनतेरस पर पैक पटना शहर की PHOTOS, बाजारों में उमड़ी भीड़ तो लगा महाजाम
धनतेरस पर खरीदारी के लिए लोग पटना के बाजारों में उमड़े तो महाजाम लग गया. पटना शहर शुक्रवार को पूरी तरह पैक हो गया. लोग सड़क पर निकले तो गाड़ियां लगभग रेंगती ही नजर आयीं. रात तक ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. प्रभात खबर ने ड्रोन कैमरे से महाजाम की तस्वीरों को कैद किया..
Bihar Dhanteras Photos: धनतेरस की खरीदारी को लेकर शुक्रवार को चार बजे के बाद पूरा पटना शहर पैक हो गया. अटल पथ और जेपी गंगा पथ को छोड़ बाकी के सभी इलाकों में ऐसा जाम लगा कि शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ही ध्वस्त हो गयी.
Bihar Dhanteras Photos: पटना में धनतेरस के दिन महाजाम की स्थिति दिखी. गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थी. लोग सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे. इस वजह से वाहन चालकों के अलावा पैदल चलने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Bihar Dhanteras Photos: शहर के बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, बेली रोड पर इनकम टैक्स चौराहे से हाइकोर्ट मोड़, चूड़ी मार्केट, हिंदी साहित्य सम्मेलन का इलाका, बाकरगंज, बारी पथ, अशोक राजपथ, कंकड़बाग आदि इलाकों में भीषण जाम रहा.
Patna Dhanteras Photos: चूड़ी मार्केट के पास जाम में फंसे लोगों को साहित्य सम्मेलन से हथुआ मार्केट जाने में घंटों समय लग रहा था. वाहनों की लंबी कतार इन इलाकों में दिन भर लगी रही.
Patna Dhanteras Photos: बेली रोड पर हाइकोर्ट मोड़ के पास खरीदारी के कारण दोपहर में ही ट्रैफिक लोड काफी बढ़ गया. इस कारण डुमरा चौकी के पास से ही एयरपोर्ट की तरफ इ-रिक्शा और टेंपो को डायवर्ट किया जाने लगा.
Patna Dhanteras Photos:पटना जंक्शन के पास स्थित चांदनी मार्केट और न्यू मार्केट के पास भी जाम का असर देखने को मिला.
Patna Dhanteras Photos: धनतेरस की तैयारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया था. यही नहीं, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद देर शाम भीड़ इतनी बढ़ गयी कि पूरे शहर में जाम लग गया.
Patna Dhanteras Photos: धनतेरस के शुभ मौके पर पटना जिले और आसपास के इलाके में जमकर धनवर्षा हुई. शुक्रवार को पटना जिले एक ही दिन में लोगों ने लगभग 1666 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की. कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा में लगभग 296 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
Patna Dhanteras Photos: बर्तन की बिक्री उम्मीद से बेहतर रहा. लोगों ने नन स्टीक बर्तन के बदले तांब, पीतल और कांसे को अधिक तब्बजों दिया. दुकानदारों की मानें तो तांबा कोटेड स्टील और इंडेक्शन वेस्ट बर्तनों की भी लोगों ने खरीदारी की. लेकिन इन सबों के बीच स्टील के बर्तनों की मांग सबसे अधिक रही.
Patna Dhanteras Photos: धनतेरस के मौके पर पटना और आसपास के विभिन्न बैंकों के एटीएम से लगभग 600 करोड़ रुपये की निकासी हुई. सबसे अधिक निकासी स्टेट बैंक के एटीएम से लोगों ने की.
Patna Dhanteras Photos: धनतेरस पर झाडू की खरीदारी की परंपरा चलती आयी है. पटना में भी झाडू की खरीदारी जमकर हुई.
Patna Dhanteras Photos: जाम की यह समस्या देर शाम से रात 12 बजे तक लगी रही. वहीं बोरिंग रोड, बेली रोड, नाला रोड सहित कई इलाके में लोगों ने सड़क के दोनों ओर दुकानें लगा ली थीं. बोरिंग रोड में कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा है. इस कारण जाम का असर बोरिंग रोड में दिन भर रह