Loading election data...

पटना में हॉस्टल के छात्रों की स्थानीय लोगों के साथ जमकर हुई मारपीट, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

पटना में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मामला पीरबहोर थाना के पास गोलकपुर की है. पुलिस के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोलकपुर में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ. छात्रों ने पहले स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 3:58 PM
an image

पटना में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई है. मामला पीरबहोर थाना के पास गोलकपुर की है. पुलिस के अनुसार गोलकपुर में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ. छात्रों ने पहले स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रों ने छड़प के बीच फायरिंग भी की है. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है. इसके साथ ही पूरा इलाका छावनी में बदल गया है. गौरतलब है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं.

नयी कार से टकरायी बाइक

पीरबहोर थाना के दरोगा सुदर्शन झा ने बताया कि लॉ कॉलेज हॉस्टल के एक छात्र ने रविवार को नई कार खरीदी थी. कार लेकर वो हॉस्टल की ओर जा रहा था. इस दौरान किसी स्थानीय युवक की बाइक उसके कार से टकरा गई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद स्थानीय लोग और छात्रों के एक गुट में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही, मामले की जांच की जा रही है.

हॉस्टल के लड़कों से पहले से परेशान हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉ कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों के कारण स्थानीय लोगों के परेशानी होती है. इसे लेकर पहले भी कई बार छोटी-मोटी झड़प हुई है. लोगों के द्वारा कई बार छात्रों की शिकायत भी की गयी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि छात्रों और स्थानीय युवकों के बीच लड़ाई पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Exit mobile version