Bihar News: तीन भागों में बंटेगा पटना सदर प्रखंड सह अंचल, वैशाली-सारण की कुछ जमीन शामिल होने से बढ़ा दायरा
Bihar News सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जेपी सेतु, पहलेजा घाट, कंगन घाट सहित सारण जिले की 3212 व वैशाली जिले की 331.5 एकड़ जमीन पटना जिले में आ गयी है.
पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को तीन भागों में बांटा जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि सुधार सह राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना सदर सह अंचल का क्षेत्रफल पहले से काफी बड़ा है. इसके अलावा घनी आबादी का भी क्षेत्र है. वही, सारण और वैशाली की कुल 3543.5 एकड़ जमीन अब पटना जिला प्रशासन के अंतर्गत आ गयी है. ऐसे में नये क्षेत्र जुड़ने से सदर प्रखंड का दायरा भी बढ़ गया है. अब विभाग की स्वीकृति और सरकार स्तर से आगे की कार्रवाई के बाद पटना सदर पखंड तीन भागों में बांटा जायेगा, ताकि लोगों को नागरिक सुविधाओं देने के साथ प्रशासनिक कार्य में आसानी होगी.
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जेपी सेतु, पहलेजा घाट, कंगन घाट सहित सारण जिले की 3212 व वैशाली जिले की 331.5 एकड़ जमीन पटना जिले में आ गयी है. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सारण व वैशाली की यह जमीन को अब पटना सदर प्रखंड से जोड़ा जायेगा.
इसके साथ ही उन क्षेत्रों की जमीन का रजिस्ट्रेशन पटना जिला निबंधन कार्यालय में होगा. वही, वहां रहने वाले लोगों के पमाणपत्र से लेकर लोक शिकायतों का निबटारा भी इसी पखंड के तहत ही किया जायेगा. कागजी सभी औपचारिकताएं हो गयी है. आगे जरूरत पड़ेगी, तो बैरिकेडिंग आदि का काम भी किया जायेगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha