Loading election data...

पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का निधन हो गया है. वे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भी थे. जानकारी के मुताबिक़ शनिवार की सुबह अचानक अवतार सिंह हित को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 10:25 AM

पटना. तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का निधन हो गया है. वे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भी थे. जानकारी के मुताबिक़ शनिवार की सुबह अचानक अवतार सिंह हित को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया. जिस वक्त उनका निधन हुआ, वे अपने घर पर फोन पर बात कर रहे थे. अवतार सिंह हित अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वे अभी दिल्ली स्थित अपने घर में रहते थे.

अकाली दल ने जताया शोक

उनके निधन पर अकाली दल में शोक की लहर छा गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिरसा ने भी इस पर दुख व्यक्त किया है. सिरसा ने कहा कि वह एक बुद्धिमान व्यक्तित्व, पंथ के सच्चे सेवक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले तख्त श्री पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हितजी की मृत्यु का हमें बहुत दुखद समाचार मिला है. उनका दुनिया से जाना पंथ के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में चिरस्थायी वास प्रदान करें.

80 वर्ष के थे अवतार सिंह

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 वर्ष के थे. उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था. वे अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे. पटना साहिब प्रबंधक कमिटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अवतार सिंह आज सुबह स्नान-ध्यान और पूजा-पाठ कर बैठे थे. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version