पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के नाम पर हुड़दंग, आनंदपुरी में फायरिंग में दो नाबालिग को लगी गोली
पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के नाम पर कई जगह से हुड़दंग की खबरे आ रही है. बताया जा रहा है कि श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड यमुना अपार्टमेंट के पास डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फायरिंग हुई.
पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के नाम पर कई जगह से हुड़दंग की खबरे आ रही है. बताया जा रहा है कि श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड यमुना अपार्टमेंट के पास डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फायरिंग हुई. इसमें दो नाबालिग को गोली लगी और उन दोनों को कांटी फैक्ट्री रोड स्थित मेडिकाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में हिमांशु व एक अन्य शामिल हैं. हिमांशु के पिता सब्जी बेचते हैं. हिमांशु को पैर की एड़ी में गोली लगी है, जबकि उसके दोस्त को गोली हाथ से टच करते हुए निकल गयी. गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि दोनों आनंदपुरी मनोरमा अपार्टमेंट के पास सरस्वती पूजा देखने गये थे. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और दो बच्चों को गोली लग गयी.
यमुना अपार्टमेंट के पास डीजे पर डांस को लेकर फायरिंग
प्रशासन की रोक के बावजूद सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन पर जमकर डीजे का इस्तेमाल किया गया. यमुना अपार्टमेंट के पास विसर्जन जुलूस में शामिल युवक जुलूस डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान डीजे पर डांस करने काे लेकर युवकाें के दो पक्षों में भिड़ंत हाे गयी. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फिर फायरिंग होने लगी. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटनास्थल के पास में ही शादी समारोह था, जिससे लोगों ने पहले समझा कि पटाखा फूट रहा है, लेकिन गोली चलने की जानकारी मिलते ही वहां भी भय का माहौल व्याप्त हो गया. शादी समाराेह में पहुंचे मेहमान भी वहां से निकल गये. मामले की जानकारी मिलने पर श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस पहुंच गयी थी. श्रीकृष्णापुरी पुलिस के अनुसार, फायरिंग की घटना नहीं हुई है.